CSP संचालक से 11 लाख 82 हजार लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया जिले के कसबा थाना के कुल्लाखास में सीएसपी संचालक से 11 लख 82000 रुपए लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने जहां दो लुटेरा बेचन पासवान और मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया है। वही लुटेरों के पास से 3 लाख 40000 रुपए भी बरामद किया है।
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि 21 मार्च को कस्बा थाना के कुल्लाखास मिलन चौक के पास पल्सर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 11 लाख 82 हजार रुपए, आधार कार्ड और आई कार्ड लूट लिया था। इस बाबत कस्बा थाना कांड संख्या 75/ 24 के तहत प्राथमिक दर्ज की गई थी।इसके उद्भेदन के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था ।
पुलिस ने दो लुटेरे बेचन पासवान और मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया है ।.इसके पास से लूटा गया 3 लाख 40 हजार रुपए भी बरामद किया गया है। बेचैन पासवान पर 11 से अधिक मामले दर्ज हैं। दोनों अपराधियों ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
पुलिस की गिरफ्त में आया 5 लाख का इनामी नक्सली, छापेमारी में मिली सफलता
केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने दी राष्ट्रीय पुलिस मॉनिटर के ब्यूरो चीफ को डॉक्टरेट की मानद उपाधि
अरवल और पटना में पुलिस को मिली सफलता, थ्रीनट और देशी कट्टा के साथ 3 युवकों को किया गिरफ्तार
मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चाें ने अपनी प्रतिभा का लहराया परचम
केजरीवाल की गिरफ्तारी और लोकसभा चुनाव
धनबाद : पुलिस की सक्रियता से 70 मवेशियों से लदा कंटेनर जब्त, चालक, खलासी समेत तस्कर गिरफ्तार
क्या सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करना युवा ऊर्जा की बर्बादी है?
क्या मीडिया पर शिकंजा कसना अनुचित है?