पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, तानो से आहत होकर लकड़ी से लठ्ठे पीट-पीट कर हुई थी हत्या
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी में कुछ दिनों पहले नहर के पास मिले शव का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। रोज-रोज के तानों से तंग आकर युवक की लकड़ी के लठ्ठे से पीट पीट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर लिया है।
बाराबंकी में बीती 5 अगस्त को नहर के किनारे एक युवक का शव मिला था। युवक की शिनाख्त देवा थाना क्षेत्र के मामापुर गांव के रहने वाले अशोक कुमार यादव पुत्र गया प्रसाद यादव के रूप में हुई थी। परिजनों ने मामले में भानु यादव पुत्र रामनरेश यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने पूरे मामले में खुलासे के लिए स्वाट टीम ,सर्विलांस टीम और देवा पुलिस की टीम को लगाया था।
इसके बाद मैन्युअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डाटा के आधार पर पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा कर दिया। और देवा बस स्टैंड के पास से भानु यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में भानु यादव ने बताया कि पहले भी वह दुष्कर्म आदि के अपराध में वह जेल जा चुका है।जिसको लेकर के अशोक आए दिन उसे चिढ़ाता था और ताने मारता रहता था। जिससे आहत होकर भानू ने तय कर लिया कि वह अशोक की हत्या कर देगा। और एक दिन मौका पाकर लकड़ी के लठ्ठे से पीट पीट कर भानु ने अशोक की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद कर लिया है।और विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने मूर्तियां तोड़ी,वे माफी के लायक नहीं- शशि थरूर
प्रख्यात मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सहाय को लायंस क्लब, वैदेही ने किया सम्मानित
क्या ईरान इजरायल पर हमले की तैयारी कर ली है?
हिंडनबर्ग में मुख्य निवेशक हैं जॉर्ज सोरोस-भाजपा
श्रद्धालुओं ने शिवालय में जलाभिषेक करने को लेकर निकाली भव्य शोभा यात्रा
अररिया में आपसी विवाद में अधेड़ को गोलियों से छलनी की, आधी रात को घर पर अपराधियों ने धावा बोला
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: बदमाशों ने मांगी 5 लाख रंगदारी
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के उदय ओझा गिरोह के 03 अन्य सदस्यों को किया गया गिरफ्तार