फ्लिपकार्ट गोदाम में हुए डकैती व हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, लाइनर संदीप झा गिरफ्तार

फ्लिपकार्ट गोदाम में हुए डकैती व हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, लाइनर संदीप झा गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में फ्लिपकार्ट के गोदाम में हुए 5.63 लाख रुपये की डकैती व डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. 10 अपराधियों ने मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया था.

इसमें सरैया समेत आसपास के पड़ोसी जिले के अलग-अलग जगहों के अपराधी शामिल थे. एसआइटी ने वारदात में शामिल लाइनर संदीप कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है. वह सरैया थाना क्षेत्र के रूपनाथ बहिलवारा गांव का रहने वाला है.

उसके पास से पुलिस ने डकैती व हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, एक कारतूस, गोदाम से लूटे गए दूसरे नाम का दो आधार कार्ड, इकार्ट लिखा हुआ चार खाली रैपर, 12 हजार नकदी, चोरी की एक बाइक, घटना के दिन उसके द्वारा पहने गए काले व सफेद रंग का धारीदार मफलर, भूरा व मट मैला रंग का एक जिंस, काला रंग का स्पोर्ट्ज लिखा एक जैसे बरामद किया है.

इस घटना में फरार चल रहे नौ और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम की छापेमारी जारी है.छापेमारी के लिए बनाई गई थी स्पेशल टीम एसएसपी सुशील कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि बीते 19 जनवरी की रात दस की संख्या में आये अपराधियों ने खबड़ा स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

 

सायरन बजने पर डकैतों ने गोली मारकर डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर दिया था. इसके खुलासे के लिए सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा, सदर थानेदार अस्मित कुमार व डीआइयू की एक स्पेशल टीम बनायी गयी थी. टीम ने मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर जिले के अलग- अलग स्थान समेत पड़ोसी जिलों में छापेमारी कर रही थी.

इसी दौरान सरैया थाना के बहिलवारा रूपनाथ निवासी संदीप कुमार झा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया. पहले उसने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया. लेकिन, जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने अपने सहयोगियों के बारे में पूरी जानकारी दी.

उसके निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कट्टा समेत अन्य सामान बरामद किया गया. एसएसपी ने कहा कि वारदात में शामिल अन्य अपराधियों का नाम अनुसंधान प्रभावित ना हो इसके लिए सार्वजनिक नहीं किया गया है. एसआइटी उनकी गिरफ्तारी को रेड कर रही है.दो साल पहले हुए फ्लिपकार्ट लूटकांड में शामिल था संदीप अहियापुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर दुल्ला में दो साल पहले हुए फ्लिपकार्ट कार्यालय से 2.10 लाख की लूट में संदीप कुमार झा शामिल था.

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि यह एक पेशेवर अपराधी है. 13 जनवरी 2023 को हुए करजा थाना क्षेत्र के मड़वन में हुए इंस्टाकार्ट सर्विसेज लिमिटेड के कार्यालय से 1.86 लाख की डकैती में शामिल रहा है. 23 जनवरी 2023 को सरैया में हार्डवेयर दुकान में डकैती की वारदात समेत जिले में पांच लूट व डकैती की घटना में शामिल रहा है. इसको ई- कॉमर्स कार्यालय में लूटपाट करने का पुराना अनुभव है. वह घटना में लाइनर व रेकी करने वाले की भूमिका में था.

यह भी पढ़े

यूपी डीजीपी किशोर ने कुंभ मेले में सभी VIP पास किए रद्द,VIP कल्चर पर लगा ब्रेक

वसंत पंचमी का पर्व 3 फरवरी सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई  जायेगी।

वन नेशन-वन लेबर कार्ड से श्रमिकों को मिलेगी पूरे देश मे सामाजिक सुरक्षा : संतोष कुमार सिंह

श्रीकाशी विश्‍वनाथ मंदिर में महाकुभ को लेकर दर्शानार्थियों की संख्‍या बढ़ी, पढ़े किस दिन कितने श्रद्धालु आए

Leave a Reply

error: Content is protected !!