मोतिहारी में चर्चित प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एसपी ने वारदात के पीछे की बताई कहानी

मोतिहारी में चर्चित प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एसपी ने वारदात के पीछे की बताई कहानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में हुए चर्चित प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया. करोड़ों की जमीन को लेकर प्रोपर्टी डीलर के पार्टनर ने ही इस हत्याकांड की साजिश रची थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन शूटर समेत प्रोपर्टी डीलर के पार्टनर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार शूटरों के निशानदेही पर दो कट्टा, चार कारतूस और घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया है.

पुलिस घटना में शामिल एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसआईटी का गठन किया गया था’ एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास में एनएच 28 पर निर्माणाधीन टॉल प्लाजा के पास अज्ञात अपराधियों ने अनूप सिंह की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर एएसपी सदर, डीएसपी रक्सौल और पकड़ीदयाल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.

गठित टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सीतामढ़ी जिला के रहने वाले शिवम कुमार, सौरभ कुमार और श्रवण कुमार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया.संतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया- एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जिला के हरैया थाना क्षेत्र के रहने वाले विशाल सिंह के घर से हथियार और कारतूस बरामद हुआ. साथ ही हरैया थाना क्षेत्र के अनूप सिंह के पार्टनर संतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया. अनूप सिंह की हत्या पार्टनरशिप विवाद के कारण हुई है.

मृतक अनूप सिंह और संतोष सिंह पार्टनरशिप में जमीन का कारोबार करते थे. संतोष सिंह ने अपने भतीजा विशाल सिंह के माध्यम से इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था. मिली जानकारी के अनुसार हरैया ओपी क्षेत्र के रहने वाले अनुप कुमार सिंह और संतोष कुमार सिंह एक साथ जमीन का कारोबार करता था.

यह भी पढ़े

शिवाजी के किलों की सूची यूनेस्को में भेजी गई,क्यों?

एक साथ चुनाव पर कोविन्द समिति ने की प्रगति की समीक्षा

हथियार, गांजा के साथ अभियुक्‍त एहसान राय गिरफ्तार

मशरक में दो बाइक की आमने सामने टक्कर में 1 की मौत,4 घायल सदर रेफर

Leave a Reply

error: Content is protected !!