डकैती कांड का खुलासा पुलिस ने किया खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार, डकैती का सुराग एक लाख रुपए भी बरामद

डकैती कांड का खुलासा पुलिस ने किया खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार, डकैती का सुराग एक लाख रुपए भी बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कार्रवाई जहां पुलिस ने मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर गांव में स्थित एक घर में घुसकर डकैती कांड का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने अंतर जिला डकैत गिरोह का खुलासा करते हुए पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो देसी नोटों के अलावा मोबाइल, मोबाइल और लूट के 1 लाख 62 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।

इसके अलावा पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 बदमाशों और डकैती में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के सुधाकर कुमार, दमदमा गांव के गुंजन कुमार, सिमरी के राजन कुमार, दलसिंह गांव के प्रिंस कुमार, दलसिंह संगीत थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव के आशुतोष कुमार के रूप में हुई है।इस संबंध में एसपी विनय तिवारी का कहना है कि 11 दिसंबर को मोहिउद्दीननगर के महमदीपुर गांव में राम कॉल चौधरी के घर भीषण डकैती की घटना हुई थी।

घटना के बाद पटोरी के निकोलाई रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में मठ का गठन किया गया। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि इन क्राइमियो के अपराधियों से निकले थे आतंकी जिले के अथमल गोला, खुसरूपुर थाना, मोती जिले के बिहार थाना, उद्योग जिले के मंसूरचक, सिंघौल ओ0पी0 एवं सचिवालय जिले के बहेड़ी थानांतर्गत कुल सात गिरोह के उद्भेदन कांड का भी उद्भेदन हुआ है.स्पाइस ने बताया कि इन शैतानों में सभी घरेलू डकैती की घटनाओं की वृहत् समीक्षा की रचना और अपराध करने के तरीके, उनके अपराध करने के तरीके, आतंकवादियों की बोल-चाल और अन्य बिंदुओं का सूक्ष्मतापूर्वक अध्ययन किया गया।

इन सभी घटनाओं में से एक थी रॉकेट्स की अपराध शैली। साथ ही मॅगॅल का यह गैंग वर्तमान में भी काफी सक्रिय है।एसपी ने बताया कि रात में गुप्त सूचना मिली कि मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के तोथा पुल पर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह के उपकरण लगाए गए हैं। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। ‌जबकी कई बदमाश बदमाश हो गए।

जब गिरफ्तार अपराधी की पूछताछ शुरू हुई तो अपराधी ने डकैती में अपनी संलकता स्वीकार की और अपराधी के निशान देही पर हथियार के साथ लूट की रकम भी बरामद की गई। इन गैंगस्टरों में से एक है स्पाइडर मैन, जो पिछले चार साल से जेल में बंद है और फिर से अपने साथी अंकेश रजक के साथ मिलकर अपने गैंग में शामिल कर लगातार घटना को अंजाम दे रहा है।

यह भी पढ़े

हत्या मामले में 15 वर्ष से फरार अपराधी गिरफ्तार एक देशी कट्टा और 3 कारतूस बरामद

मैंने तमिल संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखा-पीएम

ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ के सान्निध्य में गौ गोष्ठी सम्पन्न हुई

शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा पूर्ण

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!