समस्तीपुर में व्यवसायी डबल मर्डर कांड का पुलिस ने किया खुलासा
5 बदमाशों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार : समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचोपुर गांव के पास नौ दिन पूर्व हुए सहोदर भाई किराना व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल और बाइक सहित अन्य सामग्री की बरामदगी हुई है. बदमाश की पहचान रोसड़ा के बटहा गांव निवासी मनीष कुमार उर्फ मणिया और बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है.
एसपी विनय तिवारी ने दी जानकारी
घटनास्थल के पास एसपी विनय तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि हत्या के दौरान हाथापाई में बदमाश रोहित भी जख्मी हो गया था. उसे पेट में गोली लगी थी. वह बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने माना है कि किराना कारोबारी के साथ बीते वर्ष दो बार लूट की घटना हुई थी, लेकिन उक्त घटनाओं में तत्कालीन थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने सही से काम नहीं किया. पूर्व की घटना में अगर अपराधी पकड़ लिए गए होते तो हत्या की इस घटना को टाला जा सकता था. पूर्व थानाध्यक्ष की लापरवाही को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
घटना में पांच बदमाश थे शामिल’
एसपी ने बताया कि इस घटना में बेगूसराय जिला के चेरियाबरियापुर थाना क्षेत्र के तीन और समस्तीपुर जिला के दो बदमाश शामिल थे. घटना में शामिल पांचों बदमाश की पहचान कर ली गई है. एसपी ने बताया कि इस घटना में बेगूसराय के मनीष महतो, अमित कुमार व रोहित कुमार तीनों चेरियाबरियापुर का रहने वाला है. इसके अलावा रोसड़ा रविंद्र सहनी और बटहा रोसड़ा का मनीष कुमार उर्फ मणिया ने मिल कर घटना को अंजाम दिया था.
एक बदमाश को भी लगी थी गोली- एसपी
आगे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात जब किराना कारोबारी अमित चौधरी और सुमित चौधरी दुकान बंद कर लौट रहा था तो इन बदमाशों ने दो बाइकों से पीछा किया. पोखर के पास ओवरटेक कर लूटपाट शुरू कर दी, जिसका दोनों भाई ने प्रतिरोध किया और बदमाशों से भीड़ गए. सुमित एक बदमाश को पकड़ पर मारपीट कर रहा था. इसी दौरान पीछे से दूसरी बाइक पर आए बदमाशों ने दोनों को गोली मारी दी. इस घटना में एक बदमाश रोहित को भी पेट में गोली लग गई, जिसे उसका साथी लेकर फरार हो गए थे.
पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी
पुलिस कप्तान ने बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्य और सीसीटीबी फुटेज के आधार पर बटहा रोसड़ा के मनीष को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ की गई तो उसने अन्य बदमाशों का नाम बताया. बेगूसराय में उपचार करा रहे रोहित को भी पकड़ लिया गया है. हालांकि उसे अभी पुलिस की सुरक्षा में हॉस्पिटल में रखा गया है. इस कांड में फरार मनीष महतो, अमित और रविंद्र सहनी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि बीते 18 अक्टूबर की रात बदमाशों ने रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचूपुर चोरवा पोखर के पास दुकान बंद कर घर लौट रहे दो व्यवसायी भाई पवड़ा गांव निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र सुमित कुमार चौधरी (36 वर्ष) व अजित कुमार चौधरी (32 वर्ष) को गोली मारी थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी.