पुलिस ने स्प्रीट कारोबारी के घर को किया सील
पुलिस के करवाई से शराब धंधेवाजो में मंची हड़कम्प
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित अमनौर डीह गांव में पुलिस ने एक शराब धंधेबाजों के बिरुद्ध करवाई करते हुए उनके घर को किया सील।पुलिस के अनुसार अमनौर डीह निवासी स्व जीतन महतो के पुत्र सुरेंद्र महतो के बिरुद्ध स्थानीय थाना कांड संख्या 426/24धारा 30( ए)बिहार मध्य निषेध एव उत्पाद अधिनियम के अभियुक्त थे।
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि इनके आपराधिक इतिहास में अमनौर मकेर थाना मे बिहार मध्य निषेध एवम उत्पाद अधिनियम के तहत आधा दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज है।सारण पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार अबैध शराब का सेवन निर्माण बिक्री भंडारण परिवहन करने वालो के बिरुद्ध पुलिस अभियान चलाकर करवाई कर रही है।
जिससे धंधेवाजो में खौफ बढ़ा है।घर के सील करने के दौरान अमनौर बीडीओ राजीव कुमार श्रीवास्तव,पुलिस टीम में एसएचओ कुंदन कुमार डी एन हैम्बरम राकेश झा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा बालश्रम उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित
नेपाल में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता
सीवान की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस पर हमला करने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार