Breaking

पुलिस ने कार से 70 किलो गांजा किया जब्त

पुलिस ने कार से 70 किलो गांजा किया जब्त

previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

कटिहार में 3 तस्कर गिरफ्तार, नवाबगंज से भागलपुर की ओर जा रहे थे

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

कटिहार में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। कुर्सेला थाना पुलिस ने एक लग्जरी कार से 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुर्सेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज से भागलपुर की ओर एक वाहन में बड़ी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है।

इस सूचना पर कोढ़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 के नेतृत्व में जिला तकनीकी दल की मदद से एक विशेष टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नीरज कुमार मंडल, विकाश मंडल और कालीचरण कुमार को गिरफ्तार किया। वाहन की डिक्की से दो बोरों में कुल 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

 

खगड़िया: जमीन विवाद में हुई मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

खगड़िया जिले के मोरकही थाना क्षेत्र के कोयला डीह में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष से एक महिला सहित दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए गुरुवार को खगड़िया सदर अस्पताल लाया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायल की पहचान सुधीर चौधरी और गुंजन देवी के रूप में की गई है वहीं पर घायल सुधीर चौधरी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने मारपीट करने लगा। जिसमें गुंजन देवी और वे जख्मी हो गए। इधर मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

वक्फ के JPC की बैठक में अध्यक्ष जगदंबिका पाल को TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने गाली दी

पहाड़ों पर कम बर्फबारी क्यों हो रही है?

पिकअप वैन से कुचलकर वृद्ध महिला की मौत, एक घायल

षटतिला एकादशी व्रत 25 जनवरी को, करें माता तुलसी की पूजा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!