ट्रक के तहखाना में छुपाकर रखा था भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया जप्त
पुलिस ने ट्रक को भी जप्त कर शराब माफिया के साथ गाड़ी चालक व मालिक के बीरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर प्रताप अंकित चिमनी के निकट खड़ी ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया।बीते गुरुवार को चिमनी के पास लावारिस स्थिति में एक ट्रक खड़ी थी।चिमनी मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।पुलिस दिवा गस्ती में पोखरा के पास खड़ी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची।पुलिस को देख एक ब्यक्ति उतरकर मोटरसाइकिल से भागने लगा।पुलिस पकड़ने की कोशिश किया पर वे असफल रहे।ये ट्रक की तहकीकात शुरू कर दिया।शराब माफिया ट्रक में तहखाना बनाकर अंदर रख शराब छुपाया था।जिसे पुलिस ऊपरी चदरा को काट कर हटवाया।पुलिस भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब देख भौचक हो गए।
थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि ट्रक से ऑफिसर च्वाइस विसकी -180m l का 44 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया।प्रत्येक कार्टन में 48 पीस बोतल पाया गया।बोतल पर सेल फ़ॉर उत्तरप्रदेश लिखा हुआ था।जिससे पता चलता है कि यह माल उतर प्रदेश से लाया गया है।
रात्रि में डिलवरी की योजना थी लेकिन पुलिस के हाथों चढ़ गए।380.160 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।इस मामले में पुलिस करवाई करते हुए भागे हुए ब्यक्ति अमनौर के सुल्तानगंज निवासी गोविंद कुमार समेत ट्रक के चालक व मालिक के बीरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की करवाई की है।पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : सूर्य मंदिर का नौवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
मांझी की खबरें : वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल
सोहैल अहमद पिछले आठ वर्षों से तपती गर्मी में राहगीरों के बुझा रहे हैं प्यास
बिहार के इस जिले में ‘लू’ से मचा हाहाकार, केवल 18 घंटे में 27 लोगों की मौत, 300 अस्पताल में भर्ती
अररिया में CSP संचालक से लूट का खुलासा, पुलिस ने 2 लाख किया बरामद, अपराधी फरार