छापेमारी के क्रम में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाने के टिकरी चंवर से स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर ठीकाने पर पहुंच कर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस शराब कारोबारियों को गिरफ्तारी नहीं कर पाई थाने की
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की रात्रि में टिकरी में शराब की भारी खेप के बारे में जानकारी मिली बताया गया कि होली के पर्व का समय करीब होने के कारण शराब धंधेबाजों की सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं इस संदर्भ में सूचना मिलते ही मंगलवार को संध्या लगभग सात बजे हुसैनगंज थानाध्यक्ष डीएसपी पुनम कुमारी व एसआई राम बालक यादव अपने दल बल के साथ टिकरी चंवर में पहुंचे जहां से बंटी बबली नामक देसी शराब की भारी जखीरा बरामद हुआ वहीं पुलिस के आने की खबर पाते ही सभी कारोबारी फरार होने में सफल रहे बरामद कुल शराब 92 लीटर 600 ग्राम बताया जाता है जब्त शराब की कीमत बाज़ार में लगभग पचास हजार रूपए बताई जा रही है डीएसपी पुनम कुमारी ने बताया कि हुसैनगंज पुलिस ने सभी शराब जब्त कर लिया है तथा थाने में अज्ञात कारोबारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है
यह भी पढ़े
बिहार विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.
बिहार में कोरोना के चपेट में आए एक ही परिवार के 8 लोग, पिछले 24 घंटे में मिले 111 नए केस.
कैच-अप कोर्स से होगी लर्निंग लॉस की भरपाई-शिवशंकर झा