गिरफ्तार बदमाशो में चार को पुलिस ने भेजा जेल
पांच नामजद एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
दो पिस्टल तीन गोली दो खोखा एवं तीन बाइक बरामद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा बाजार स्थित एक होटल के पीछे से गुरुवार को
किसी अपराधिक घटनाओं का साजिश बनाते पुलिस ने कुछ बदमाशो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया । सूचना के अनुसार पुलिस कुल 11 लोगो को हिरासत में लिया था ।
जिसमे से कुछ लोगो से पूछताछ के बाद छोड़ दिया । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मोरा बाजार स्थित एक होटल के पीछे किसी अपराधिक घटनाओं का साजिश रचते गिरफ्तार बदमाशो में से ऋतिक यादव जुआफर , आशीष कुमार सलेमपुर , राजा आलम मोरा तथा शिवम कुमार सिंह पनियाडीह को जेल भेज दिया गया है तथा एक नामजद बदमाश मुकुल सिंह बिठुना फरार हो गया है ।
उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन अज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गाय है । थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशो के पास से एक पिस्टल , एक कट्टा , तीन गोली तथा दो खाली खोखा तथा तीन बाइक जप्त किया गया है । पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर उनके अन्य सहयोगियों तथा अपराधिक घटनाओं के संलिप्तता की जांच में जुटी हुई है ।
ज्ञात हो कि गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मोरा बाजार स्थित एक होटल के पीछे से कुछ बदमाशो को हथियारों से लैस गिरफ्तार करने में सफल हुई थी । पुलिस के इस सक्रियता से क्षेत्र में कोई बड़ी बरदात होने से बच गया था । गुरुवार को गिरफ्तारी के दिन थानाध्यक्ष ने 11 लोगो को तत्काल हिरासत में लेने तथा पूछताछ करने की बात बताई थी ।
यह भी पढ़े
111 बीएलओ के साथ बीडीओ ने बैठक कर निर्धारित समय पर काम पूरा करने का दिया सख्त निर्देश
लोक शिकायत के अपीलीय मामलों पर डीएम ने की सुनवाई
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को ले हुई बैठक
आयकर अधिवक्ता को डीआईजी ने किया सम्मानित.