नबालिक लड़कियों को आर्केस्ट्रा में रख अश्लील गीतों पर जबरन नृत्य कराने वाले गिरफ्तार संचालक को पुलिस ने भेजा जेल

नबालिक लड़कियों को आर्केस्ट्रा में रख अश्लील गीतों पर जबरन नृत्य कराने वाले गिरफ्तार संचालक को पुलिस ने भेजा जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा  (बिहार):

सारण एसपी के निर्देश पर बनाई गई 15 सदस्यीय टीम के साथ दिल्ली से आई राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के टीम ने अमनौर मकेर में आर्केस्टा संचालको के ठिकाने पर छापेमारी किया था।टीम के छापेमारी से आर्केस्टा संचालको में हड़कम्प मंच गई।कई संचालक ठिकाना छोर नर्तकियों को छुपा फरार हो गए तो कई पकड़े गए।टीम के अधिकारियों ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर 31 नाबालिक लड़किया को रेस्क्यू कराया गया इसके साथ चार आर्केस्ट्रा संचालको को गिरफ्तार किया गया।

जबकि तीन फरार हो गए।थाना अध्यक्ष मो जफरुदीन अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालक तरैया थाना क्षेत्र के डेहुरि निवासी झिगन सिंह के पुत्र राजेश सिंह,असम के मणिपुर थाना क्षेत्र के सुनाई टोला निवासी अब्दुल रहीम पिता बदरी अल्ली,स्थानीय थाना के अमनौर अगुआंन निवासी बिजय कुमार कुशवाहा पिता सीता राम कुशवाहा,उतर प्रदेश के कुशीनगर

जिला हटा सुकरौली के नरसिंह कुमार पिता सुदामा सिंह को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेजा।वही अमनौर कल्याण पंचायत के पहाड़पुर गांव निवासी बिकास सिंह पिता उमा सिंह ,अमनौर हरनारायण निवासी राहुल कुमार सिंह पिता संजय सिंह ,मकेर बघाकोल के शैलेन्द्र शर्मा पिता बबन शर्मा फरार है।पुलिस इनके गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
मालूम हो कि आर्केस्ट्रा संचालक के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से पैसा का प्रलोभन देकर नावालिग बच्चियों को बहला फुसला कर लाया जाता है।इन बच्चियों से गंदा गाना बजाकर जबरन अश्लील डांस करवाया जाता था।अबैध रूप से पैसा कमाना लड़कियों का अभ्यासिक ब्यवहार करना अवैध कार्य के परयोजन के लिए नबालिग बच्चियों का क्रय विक्रय करना इनसभी की फिदरत थी यह एक सङ्गये अपराध है।

राष्ट्रीय बाल संरक्षक अधिकार आयोग भारत सरकार के एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सेल के मुहिम से इतनी बड़ी मुहिम चलाया गया।

यह भी पढ़े

पति ने मजदूरी कर पत्नी को लगाया नौकरी, बीएमपी में कांस्टेबल के पद पर रही पत्नी ने पति ने मजदूर पति के साथ रहने से किया इंकार।

नौतन में  आभूषण लूटकांड का पुलिस ने  किया उदभेदन,  2 अपराधी को आभूषण के साथ किया  गिरफ्तार

डीएम ने रघुनाथपुर में  लगाया जनता दरबार, तीन प्रखंडों से आए फरियादियों की सुनी शिकायतें

अपराध को अंजाम देने से पहले 3 बदमाश गिरफ्तार , गया में पिस्टल समेत कई सामान बरामद

मोतिहारी में  अपराध की साजिश कर रहे 6 बदमाश गिरफ्तार, बोलेरो सहित देसी कट्टा-कारतूस जब्त

बिहटा में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार:पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद

नोबेल पुरस्कारों में भारत का निम्न प्रदर्शन क्यों है?

समाजवाद को आकार देने में भारतीय न्यायपालिका की क्या भूमिका है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!