पिकअप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

पिकअप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

5 अपराधी की रफ्तार घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं एक कार बरामद – छह अप्रैल की रात बनमनखी थाना क्षेत्र के सिशवा ढाला के पास हुई थी घटना पूर्णिया. बनमनखी पुलिस ने मुर्गा लोड पिकअप गाड़ी के डकैती कांड का तीसरे दिन उद्भेदन कर संलिप्त पांच अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक कार, कांड में लूटी गयी पिकअप गाड़ी, दो मोबाइल एवं मुर्गा बिक्री का 25450 रुपये बरामद किया गया.

 

गिरफ्तार अपराधियों में सरसी थाना क्षेत्र के सरसी गांव का मो अंशराज, कादरगंज का सुजीत कुमार, सरसी वार्ड 15 का मो सेराजुल, सरसी वार्ड 14 का मो निहाल एवं मीरगंज थाना क्षेत्र किशनटोली का अमित कुमार शामिल है. शुक्रवार को इस कांड का खुलासा करते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 6-7 अप्रैल की रात में बनमनखी थाना अंतर्गत सिसवा ढाला के पास अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर मुर्गा लोड पिकअप को लूट लिया गया था. इस संबंध में बनमनखी थाना में कटिहार के मुर्गा व्यापारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

 

प्राथमिकी दर्ज होने के अगले दिन लूटा गया पिकअप को बहेलिया स्थान से बरामद किया गया. इस डकैती कांड के सफल उद्भेदन के लिए उनके निर्देश पर बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. गठित डकैती कांड का मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए सरसी थाना अंतर्गत जियनगंज नहर पुल के पास छापेमारी कर घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

 

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर कांड में पिकअप चालक एवं खलासी का लूटा गया मोबाइल एवं मुर्गा के बिक्री के बाद बंटवारा किया गया 25450 रुपये और घटना में प्रयुक्त कार, एक पिस्टल, दो कारतूस जब्त किया गया. पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने घटना में शामिल अपने एक अन्य साथी की संलिप्तता के संबंध में बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसपी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में बरामद किये गये हथियार के सप्लायर का नाम बताया है. उन्होंने बताया कि जानकीनगर में पिकअप में मुर्गा लोड किया गया था, जो कटिहार ले जाया जा रहा था.

 

सहरसा: लूट कांड का अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सहरसा। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट के कांड में वांछित अपराधकर्मी गोलू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बैजनाथपट्टी वार्ड 4 निवासी गुरु शरण कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि वह सुपौल से काम करके अपने घर लौट रहा था। सिसई अगवानपुर समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक करके रोका व हथियार दिखाकर मारपीट किया ।बाइक, आठ हजार रुपया, मोबाइल लेकर भाग गया।पुलिस ने अनुसंधान के दौरान मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें :अंचलाधिकारी ने जमीनी विवाद का किया निपटारा

दिल्ली में प्रॉपर्टी बिजनेसमैन ने पत्‍नी की गला घोंटकर कर दिया हत्‍या

अंजनी के ललनवा हो रामा अंजनी ललनवा…

बिहार सरकार ने इन 3 अपराधियों के ऊपर घोषित किया लाखों रुपये का इनाम

अमनौर में पुलिस पर हमला करने के मामले में 14 लोग हुए गिरफ्तार

सीवान की खबरें :  रामगढ़ में प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!