लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
वैशाली में हथियार और रुपए बरामद, मुख्य आरोपी की खोज जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के जीतन चौक पर हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। 5 मार्च को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने शोभा देवी के घर में धावा बोला था। बदमाशों ने घर में काम करने वाली शुलेखा देवी को गोली मारकर घायल कर दिया था और नकदी सहित जेवरात लूटकर फरार हो गए थे।पुलिस ने कार्रवाई कर अंशु कुमार, रंजन कुमार, अजीत कुमार और नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से 1.10 लाख रुपए नकद, दो मोटरसाइकिल और एक टैब बरामद किया गया है। नीरज कुमार के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस भी मिला है। जांच में सामने आया है कि अजीत कुमार और नीरज कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड है।फिलहाल अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच चल रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में अंशु कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र का रहिमापुर, रंजन कुमार और नीरज कुमार रजासन, तथा अजीत कुमार महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर बुजुर्ग का निवासी है। एसपी ललित कुमार शर्मा के अनुसार, घायल महिला ने अपनी महुआ की जमीन भाइयों से बेची थी। घटना में शामिल लाला राय, जो पीड़िता की बहन का पति है। उसने लाइनर का काम किया था। उसे पता था कि जमीन का पैसा घर में है। लाला राय अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
यह भी पढ़े
लंबे समय से फरार चल रहा नामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता
गया में घूसखोर आवास सहायक गिरफ्तार, निगरानी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
विधान सभा बनी नई परम्परा की गवाह, शोक प्रस्ताव में विधायकों के साथ खड़े हुए अधिकारी, पत्रकार और दर्शक
उद्योगपति नितिन गोयल प्रधान एवं राजेंद्र सिंघल बने अग्रसेन पब्लिक स्कूल के महासचिव