एक लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने 4 घंटे में किया खुलासा
सहरसा में 2 आरोपी गिरफ्तार, सदर एसडीपीओ ने दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा में पुलिस ने लूट कांड मामले का खुलासा कर लिया है। कांड में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लाख रुपए भी बरामद किया है। मंगलवार को सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने सदर थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार स्थित सहरसा कॉलेज से पूरब नसीर नामक युवक के साथ एक लाख रुपए की लूट हुई थी। इसको लेकर नसीर नामक युवक ने सदर थाने में आवेदन दिया था। मोहम्मद नसीर से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि खुद ही लूट की घटना को अंजाम दिया था।
लूटी हुई रकम उसने अपने दोस्त मोहम्मद नोशाद के घर में छिपाया था।प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी का नाम मोहम्मद नसीर पिता मोहम्मद नजीर है।
वह सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड नंबर 8 का रहने वाला है। वहीं दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त नाबालिग है। इन लोगों के पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े
कार्तिक पूर्णिमा एवं विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2024 का सफल आयोजन हेतु कई तैयारियां
तुलसी विवाह आरोग्य की जड़ों को मजबूत करने का देता है संदेश !
रौशन हत्याकांड के तीन आरोपियों को नवादा पुलिस ने दबोचा, पास से हथियार भी बरामद
दोस्त की प्रेमिका पर निगाह डाली तो फ्रेंड ने करा दिया हत्या
डीएओ की उपस्थिति में हुई अगहनी धान फसल की कटनी