कपड़ा व्यवसायी से हुए लूट का पुलिस ने किया उद्भेदन, चालक सहित 6 अपराधी गिरफ्तार

कपड़ा व्यवसायी से हुए लूट का पुलिस ने किया उद्भेदन, चालक सहित 6 अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के खनखित्ता गांव के समीप कपड़ा व्यवसायी से लूट मामले में पुलिस ने 06 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। घटना को व्यवसायी के पूर्व चालक एवं वर्तमान चालक ने षड्यंत्र रचकर अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों में चालक रितेश कुमार यादव, रोहित यादव, विक्की यादव, गोलू पासवान उर्फ विक्रम कुमार पासवान, अरुण यादव और पंकज यादव शामिल हैं। अभी फरार चल रहे एक अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।डीएसपी ने बताया कि संजय कुमार बजोरिया पेशे से कपड़ा व्यवसायी हैं।

बीते 31 दिसम्बर को अपने क्रेटा कार से रुपये क्लेक्सन कर अपने चालक रितेश कुमार यादव के साथ कहलगांव के रास्ते झारखंड से अपने घर लौट रहे थे। उसी दिन करीब 09:30 बजे रात्रि में जब वो खनकित्ता गांव के पहले पुल के पास पहुंचे, तब चालक रितेश यादव ने गाड़ी को सड़क के किनारे लगा कर गाड़ी का सभी दरवाजा खोल दिया। तभी पीछे से एक सफेद स्कॉपियो आ कर रुकी और उससे 05-06 अपराधी हथियार से लैस हो कर आए।

बदमाशों ने व्यवसायी के गाड़ी से कलेक्सन का ग्यारह लाख रुपये, एक काला रंग का बैग, एक नेवी ब्लू रंग का बैग एवं एक छोटा बेलवेट बैग लूट लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में एवं पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि कपड़ा व्यवसायी संजय कुमार बजोरिया के पूर्व चालक रोहित कुमार यादव एवं वर्तमान चालक रितेश कुमार यादव ने षड्यंत्र रचकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

लूट कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान तकनीकी एवं गुप्त रूप से करते हुए इनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की विशेष टीम द्वारा छापेमारी करते हुए गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूट की घटना में शामिल कुल 06 अपराधियों को लूट का सामान एवं लूट में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  डीडीसी ने मतदाता सूची के कार्यों को लेकर  किया बैठक

रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख के बाद उप प्रमुख के खिलाफ भी आया अविश्वास प्रस्ताव

समुद्र के किनारे PM मोदी की मॉर्निंग वॉक कैसे रही?

पटना में   सब इंस्पेक्टर ने सर्विस पिस्टल से खुद के सिर में मारी गोली

सीवान में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर की हत्या लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा 

मोतिहारी में सैप जवान को कुचल कर हत्यारा कराने वाले शराब माफिया हुआ गिरफ्तार

मॉल के वॉशरूम से बरामद की गई शराब की बोतलें

इस खुबसूरत चेहरे को चार राज्‍य की पुलिस क्‍यों खोज रही है पढ़े खबर

Leave a Reply

error: Content is protected !!