तिरी पेट्रोल पंप लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 अपराधी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी पेट्रोल पंप पर हुए लूट कांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है. इस मामले में सहरसा पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और एक लूट की घटना में प्रयुक्त की गई बाइक को बरामद किया है.
वहीं, एक आरोपी पुलिस के पहुंच से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सदर थाना परिसर में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.गुप्त सूचना के आधार की कार्रवाई गिरफ्तार अपराधी का नाम ओमप्रकाश कुमार उर्फ कैला, संजीत कुमार, मोहम्मद तहलीम जो की सुपौल जिले के चोगड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है.
प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरी पेट्रोल पंप पर 2 बाइक से 4 अपराधियों के द्वारा पेट्रोल पंप नोजल मेन से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 3 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और लूट में इस्तेमाल किया गया एक बाइक बरामद किया है. शेष बचे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़े
सारण की खबरें : यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई
बेगूसराय पुलिस ने 13 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार
यूपीआई यूजर्स ध्यान दें, 15 फरवरी से ये नया नियम होगा लागू, फटाफट कर लें चेक
महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आस्था की डुबकी लगाई
वसंत है रंग, रस, लय एवं ताल के भंगिमा का उत्सव
सीवान में इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत