चौकीदार हत्याकांड में थाना पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार,भेजे गए जेल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख, सारण (बिहार )
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने बुधवार को पानापुर के चौकीदार की ड्यूटी जाने के दौरान मशरक में निर्मम तरीके से हत्याकांड के मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शानदार सफलता प्राप्त करते हुए हत्याकांड में शामिल 9 अभियुक्तों में दो को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी राज किशोर मांझी जो पानापुर थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत था जो मशरक थाना क्षेत्र के सपही ससुराल से ड्यूटी पर जाने के दौरान बंगरा डुमरसन कुम्हार टोली गांव के पास हत्या कर दी गई थी। मामलेे में मृतक चौकीदार के पुत्र के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें कृष्णा नट,भोला नट,भुअर नट,भगाउ नट,जीउत नट,लुटाउन नट,जटही नट, कन्हैया नट जबकि चौकीदार को कुचलने वाले पिकअप मालिक और चालक राजू मियां को नामजद किया। नामजद अभियुक्त घटनास्थल से हत्या कर फरार हो गए। बुधवार को दो अभियुक्त डुमरसन गांव निवासी कन्हैया नट पिता लोटन नट और भगाउ नट पिता स्व मंगरू नट को पुलिस सुरक्षा में जेल भेज दिया गया। मामलेे में आपको बता दें कि पानापुर थाना में कार्यरत चौकिदार राज किशोर मांझी ब्रास संख्या 613 जो अपने ससुराल मशरक थाना क्षेत्र के सपही गांव से ही प्रतिदिन ड्यूटी करने आता जाता है उसी में ड्यूटी जाने के दौरान डुमरसन कुम्हार टोली गांव के पास पिकअप वैन द्वारा अवैध रूप से माल ढुलाई को रोका तो निर्मम तरीके से नुकीले हथियार से हत्या कर दी गई थी। मामलेे में अप्रैल 2021 को नामजद 9 आरोपी में एक कृष्णा नट को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हत्याकांड में शामिल और अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े
गार्ड को चकमा दे 20 करोड़ लेकर रफ्फूचक्कर हुआ कैश वैन का ड्राइवर
दिल्ली में 6 साल की बच्ची के साथ रेप, हालत गंभीर, एक गिरफ्तार
गोपालगंज के थावे मंदिर की सुरक्षा में तैनात BMP जवान की हत्या मामले की टीम करेगी जाँच
हाथी दिवस मनाने की कैसे हुई शुरुआत और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य
22 साल बाद भिक्षा मांगने पहुंचा जोगी, देखते ही महिला बोली इतने दिन कहां थे आप
सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से गंगा के जलस्तर का विभिन्न घाटों पर जाकर निरीक्षण किया