सिविल ड्रेस में ही अपराधियों को पकड़ने गए थे थानाध्यक्ष, बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली, ICU में एडमिट
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
बिहार में एक बार फिर से बेखौफ अपराधी कहर बरपा रहे हैं. ताजा मामला बिहार के पूर्णियां जिले का है, जहा बेखौफ अपराधियों ने मधुबनी टीओपी के थानाध्यक्ष मनीष कुमार को गोली मार दी. गोली मनीष कुमार के पंजरे में लगी है. फिलहाल वह गंभीर हालत में (मैक्स 7) Max7 अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और उन्हें खतरे से बाहर बताया है.
बता दें, थानाध्यक्ष मनीष कुमार इस समय मैक्स 7 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनका उपचार कर रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आईजी सुरेश कुमार चौधरी, एसपी आमिर जावेद समेत सदर एसडीपीओ और कई थानाध्यक्ष अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. फिलहाल पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
एसपी आमिर जावेद ने बताया कि मधुबनी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. वह सिविल ड्रेस में अपने सहयोगी के साथ फोर्ड कंपनी चौक के पास पहुंच गए, जहां बाइक सवार चार अपराधी पहले से मौजूद थे. इसी दौरान एक अपराधी ने मनीष कुमार पर गोली चला दी, जिसमें 1 गोली उनके पंजरे में लग गई और वह वहीं गिर गए.
थानाध्यक्ष के साथ घटना के समय उनके सहयोगी भी सिविल ड्रेस में मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हर तरफ बॉर्डर को सील कर दिया गया है .अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. घटना देर रात 11:00 की है. बताया जाता है कि अपराधी चार की संख्या में था . वे दो बाइक पर सवार थे.
यह भी पढ़े
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद की उत्तर पूर्व क्षेत्र स्तरीय बैठक संपन्न
पिस्टल का रुपया नहीं देने को लेकर जिला परिषद के लिपिक की हुई थी हत्या