थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी

थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / दिनांक 27/12/2023 को शाश्वत सिंह पुत्र स्वर्गीय जय प्रकाश सिंह निवासी मंगल टावर रोहित नगर संकट मोचन थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ने सूचना दिया कि मेरी मौसी की लड़की वैशाली सिंह पुत्री बब्बन सिंह निवासी बीठवल थाना बबुरी जनपद चंदौली उम्र 17 वर्ष जो धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज सुंदरपुर चितईपुर में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा है ने मंगलम टावर स्थित हमारे फ्लैट में अपने दुपट्टे से पंखे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर लिया है तथा अंदर से दरवाजा बंद है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लंका व अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा काफी प्रयास के बाद ताला तोड़ा गया तो अंदर पंखे के सहारे अपना दुपट्टा लपेटकर लड़की द्वारा आत्महत्या कर लिया गया को महिलाओं के सहयोग से उतारा गया जानकारी की गई तो पता चला कि यह तीन बहन है इनके पिता की मृत्यु वर्ष 2021 में तथा मां की मृत्यु वर्ष 2014 में हो चुकी है यह अपने मौसी विनीता सिंह पत्नी श्री जय प्रकाश सिंह जो प्राईमरी पाठशाला सैदपुर गाज़ीपुर में अध्यापिका के पद पर तथा उनके पुत्र शाश्वत 108 में काम करता है मृतका अपने मौसी के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी जिन्होंने मौसी व चचेरे भाई के न रहने पर आत्महत्या कर लिया है मौके पर फील्ड यूनिट आ रही है शांति व्यवस्था बनी हुई है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है रिपोर्ट सादर सेवा में प्रेषित।

Leave a Reply

error: Content is protected !!