थाना में शिविर लगा लाइसेंसी शस्त्रों का थानाध्यक्ष ने किया भौतिक सत्यापन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
आरक्षी अधीक्षक सिवान के निर्देश पर सोमवार से थाना परिसर में शिविर लगा थानाध्यक्ष संजीव
कुमार द्वारा लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन शुरू किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि भौतिक सत्यापन एक सप्ताह चलेगा । उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन में शस्त्र के अलावा गोली , नवीनीकरण तथा लाइसेंस धारक का जांच किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में लाइसेंस धारी राइफल 7 , रिवाल्वर 2 , दो नाली बंदूक 80 तथा एक नाली बंदूक 17 है ।
फरार दो शराब तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
शराब तस्करी के मामले में फरार दो तस्करों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के एक सुधरी
कली टोला निवासी उमेश राय है । जो वर्ष 2019 से ही शराब तस्करी के एक मामले में फरार चल रहा था । पुलिस उसके घर से 115 लीटर शराब बरामद की थी । वहीं दूसरा तस्कर भीखमपुर गांव का सुनील राम भी फरवरी माह से फरार चल रहा था । इसके घर से पुलिस छापेमारी कर 5 लीटर शराब बरामद किया था । थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो तस्कर फरार चल रहे थे । जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया ।
यह भी पढ़े
नीट परीक्षा मे 647 अंक लाकर आसिफ ने नाम किया रौशन
टोका फंसा बिजली जला रहे तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जब समाजसेवी ने खुद उठा ली कुदाल ….
तपने के बाद निखरती है ‘ग्रीन डायमंड’,कैसे?