Breaking

गिरिडीह में अपराधियों पर कसा पुलिस का शिकंजा, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार 

गिरिडीह में अपराधियों पर कसा पुलिस का शिकंजा, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

गिरिडीह: साइबर क्राइम कंट्रोल करने लिए गिरिडीह पुलिस के द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है. पुलिस ने तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बाइक, मोबाइल, सिमकार्ड आदि बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा मोबाइल वाट्सएप पर एसबीआई योनो बैंक का फर्जी लिंक भेजकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने का काम किया करते थे.इसके अलावा अन्य हथकंडों को अपनाकर साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों से ठगी की जाती थी.

 

पुलिस ने जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र के दारबे गांव के मो. जमीर अंसारी, इसी जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के डुमरिया के बॉबी गुप्ता और गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के रकसकुटो निवासी उदय मंडल शामिल हैं. इन तीनों के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल, 6 सिमकार्ड एवं दो बाइक जब्त किए हैं.अपराधी अलग-अलग जरिए से करते थे ठगी,गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिली थी कि साइबर अपराधी जिले के सरिया एवं गांडेय क्षेत्र में छिपकर लोगों से ठगी कर रहे हैं.

 

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कर दोनों इलाके से अपराधियों को दबोचा लिया गया.गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों के द्वारा मोबाइल वाट्सएप पर एसबीआई योनो लाइट एप का लिंक भेजकर एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से पैसे दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे. इतना ही नहीं साइबर अपराधी खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर बिजली बिल पेमेंट करने, बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने आदि हथकंडों को अपनाकर लोगों से ठगी करने का काम करते थे. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

यह भी पढ़े

भागलपुर में खनन विभाग ट्रकों के विरुद्ध चलाया सघन जांच अभियान, 143 ट्रकों से तीन करोड़ की वसूली

जांच में बाधा डालने की कोशिश? नवादा में CBI टीम पर हुआ हमला, 4 लोग गिरफ्तार

सीवान चांदपुर  के अंतराराज्यीय लुटेरा विवेक  मेघालय में हुआ गिरफ्तार

JDU नेता के घर से शराब और अवैध राइफल बरामद

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!