पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, दहेज़ हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान ( बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में दहेज़ को लेकर हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह मथुरापुर गांव में नसीम अख्तर की 22 वर्षीया पत्नी जहरीना खातून की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी।
जहरीना खातून के मायके वालों ने ससुराल वालों गला दबाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी।वहीं जहरीना के ससुराल वाले इसे बीमारी से मौत की बात रहे थे। लेकिन जब जहरीना खातून की मौत की खबर उसके मायके वालों को जैसे ही मिली, गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के माड़नपुर के जहरीना खातून के भाई वाजिद अली ने अपनी बहन का गला दबाकर मारने का ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दे दिया था। उसके बाद एसआई निसार अहमद खान ने मथुरापुर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया था।
पुलिस ने सारी औपचारिकता पूरी कर उसे मायके वालों को सौंप दिया था। वहीं बुधवार की रात में एसआई निसार अहमद खान ने छापेमारी कर मृतिका के ससुर मोहम्मद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस दहेज़ हत्या के अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सभी घर छोड़कर फरार हैं।