श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया ( बिहार )
गया पुलिस ने साइबर फ्रॉड के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों गिरफ्तार अपराधी एमेजॉन और फ्लिपकार्ड से ऑनलाईन मार्केटिंग करने वालों के साथ लाखों की ठगी करते थे। गया पुलिस ने जिले के आमस थाना क्षेत्र के रेगनिया गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से ऑनलाईन मंगाया गया सामान ठगी करने के उपयोग में लाए जाने वाले कई सामग्री भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधी एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन कंपनियों में शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को अपना शिकार बनाते थे। अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है तो हो जाइए सावधान। कहीं आप साइबर अपराधियों के निशाने पर तो नहीं हैं।गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के आमस थाना क्षेत्र के रेगनिया गांव से इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली कि आमस थाना क्षेत्र के रेगनिया गांव में एक निर्माणाधीन मकान में कुछ लोगोको के द्वारा गैरकानूनी काम का अंजाम दिया जा रहा है। सूचना पर एसएसपी के द्वारा विशेष टीम का गठन कर निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस भनक लगते ही दो फ्रॉड मौके से फरार होने में में कामयाब हो गया।
तलाशी के दौरान पुलिस को उक्त निर्माणाधीन मकान से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, सोने के सिक्के जैसा दिखने वाला धातु, साइबर फ्रॉड से संबंधित हिसाब वाला दो कॉपी सहित कई कागजात बरामद किया गया है। साइबर अपराधी ग्राहकों को भारी ऑफर का लालच देकर उसे एनी डेस्क, डी मार्ट एप इंस्टाल कर पेमेंट करवाता था। पेमेंट हो जाने के बाद ग्राहक का ऑर्डर किया हुआ सामान साइबर अपराधी अपने पते पर मंगवा कर उसे अपने प्रयोग में लाता था तो वहीं कई सामानों को बेच कर पैसा बांटते थे।
गिरफ्तार युवकों के पास से जब्त मोबाइल के जांच के दौरान महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना के 2–2 ग्राहक सहित कई लोगों के साथ ठगी का साक्ष्य मिला है। यह गिरोह पिछले कई सालों से ठगी का काम कर रहा था। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में आमस थाना क्षेत्र के रेगनिया गांव से मो. मेराज उर्फ पप्पू, मो अरमान अख्तर और कन्हैया कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है। जिनके ऊपर भादवि के विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।