सीवान के मैरवा में हुए दो बैंक लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लंगड़पुरा व बभनौली बंधन बैंक शाखा हुई लूटपाट में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दोनों बैंकलूट मामले का उद्भेदन करते हुए कांड से जुड़े कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट में गया करीब 50 हजार रुपया भी बरामद किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपितों में यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के खोराबारी निवासी सुग्रीव यादव, रोहित कुमार व मैरवा थाना क्षेत्र के पुखरेड़ा निवासी प्रिंस यादव व लक्ष्मीपुर निवासी सचिन कुमार है।
उक्त जानकारी एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि 08 अप्रैल को लंगडपुरा व 10 जून को बभनौली स्थित बंधन बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मौके पर मिले सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी शाखा की सहायता से कांड में शामिल अपराधियों को चिंहित किया गया। गिरफ्तार सुग्रीव ने पुलिस को बताया कि दोनों बैंकलूट में वह स्वयं और उसके साथी शामिल थे।
तीन के खिलाफ दर्ज हैं पहले से ही एफआईआर
पुलिस की गठित टीम ने लूटकांड में शामिल चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान उनके पास से 02 देशी कट्टा, 04 गोली, पचास हजार रुपये व 02 अपाची बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों में कई अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस के अनुसार सुग्रीव यादव के खिलाफ यूपी के कोतवाली थाना देवरिया व बनकटा थाने में पहले से ही कांड दर्ज है। वहीं प्रिंस यादव के खिलाफ पहले से मैरवा में तीन जबकि एक गोपालगंज जिले के नगर थाने में कांड दर्ज है। वहीं सचिन के खिलाफ भी कांड दर्ज है।
पुलिस टीम के सदस्य रहे
मिली जानकारी के अनुसार कांड के उद्भेदन को लेकर बनायी गयी टीम के सदस्यों में सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, मैरवा इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, गुठनी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, दरौली थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, नौतन थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार, मैरवा थाना के परि पुअनि निर्भय कुमार व खुश्बू, बिरजु कुमार व दरौली की बंदना कुमारी शामिल रही।
यह भी पढ़े
सड़क हादसे में सीवान के एक ही परिवार के चार लाेगोंं की मौत
केंद्र सरकार ने 35 वॉट्सऐप ग्रुप पर लगाया बैन, कोचिंग सेंटर्स पर कई राज्यों में कार्रवाई जारी
सीवान के सदर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने जमकर बवाल काटा
0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जरूर पिलाएं दो बूंद पोलियो की खुराक : सिविल सर्जन
अतिकुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है पोषण पुनर्वास केंद्र
चाकू गोंद कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
मोरा गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में सत्रह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज