जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हुआ हमला, महिला दरोगा के चेहरे पर लगा तीर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के अररिया में सोमवार को जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला किया गया। इस हमले में महिला पुलिसकर्मी को चेहरे पर तीर लगा है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला पुलिसकर्मी को इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस की टीम कैंप कर रही है। दरअसल, पूरा मामला महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर पंचायत पोखरिया गांव का है।
जहां करीब 18 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा मामले में पुलिस कार्रवाई करने गई थी। पुलिस टीम पर किया हमला बता दें कि पुलिसकर्मी जब अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहुंचे तो लोग आक्रोशित हो गए। वे पुलिस कार्रवाई से नाराज हो गए और हमलावर हो गए। पुलिसकर्मियों पर लोगों ने हमला कर दिया। जिससे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
महिला पुलिसकर्मी के चेहरे पर लगा तीर लोगों के हमले में महिला पुलिसकर्मी नुसरत जहां के चेहरे पर तीर लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को पूर्णिया इलाज के लिए भेज दिया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है।
यह भी पढ़े
बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम
मोबाइल नहीं दिया तो अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, रास्ते में घेरकर पैर में मारी गोली
बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए अगले तीन दिन ज्यादा कष्टकारी
नरेंद्र मोदी में पहले जैसी बात नहीं, मैंने मनोविज्ञान तोड़ दिया-राहुल गांधी
तिरुपति के लड्डू में कहां से मिलाई गई चर्बी?
लूट न पाए तो मोबाइल पर दिखाया बेटे का वीडियो और कहा… बिहार में गजब कांड
सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 800 पीस कफ सिरफ और कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार