सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी में पुलिस का बड़ा खुलासा, अपराधियों ने तीन बार की थी रेकी
सलमान खान हाउस फायरिंग केस में गिरफ्तार आरोपी बिहार के रहने वाले, दोनों के पिता से पूछताछ में जुटी बेतिया पुलिस
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान,बिहार
सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार (16 अप्रैल) को बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों ने घटना को अंजाम देने से पहले अभिनेता के घर के आसपास तीन बार रेकी की थी। दोनों आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले विक्की गुप्ता (24 वर्ष) और सागर पाल (21 वर्ष) के रूप में हुई है। रविवार सुबह बांद्रा इलाके के गैलेक्सी अपार्टमेंट में अभिनेता के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे।
पुलिस हिरासत में आरोपी पुलिस ने अपने बयान में कहा कि आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के कच्छ जिले के माता नो मध गांव से पकड़ा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त विक्की मोटरसाइकिल चला रहा था। वहीं, पीछे बैठे सागर ने कथित तौर पर अभिनेता के घर पर गोलीबारी की। मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लख्मी गौतम ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि दोनों लोगों को मंगलवार सुबह एक फ्लाइट से मुंबई लाया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी मेडिकल जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पांच राउंड चली गोलियां
अधिकारी ने कहा बताया कि रविवार को आरोपियों ने पांच राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें से एक दीवार पर और दूसरी सलमान खान के घर की गैलरी में लगी। घटना की जांच के दौरान गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने वाला एक फेसबुक पोस्ट भी सामने आया था। पुलिस के मुताबिक यह पोस्ट कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने अपलोड किया था।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनमोल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों ने कबूल किया जुर्म इससे पहले कच्छ-पश्चिम के उप महानिरीक्षक महेंद्र बागड़िया ने अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सागर और विक्की दोनों को लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के लिए रखा था। बागड़िया के मुताबिक जब सागर ने खान के घर पर गोलीबारी की, तो विक्की गिरोह के सदस्यों के संपर्क में था। उन्होंने बताया था कि दोनों लोगों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
सलमान खान हाउस फायरिंग केस में गिरफ्तार आरोपी बिहार के रहने वाले, दोनों के पिता से पूछताछ में जुटी बेतिया पुलिस
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी बिहार के बेतिया के गौनाहा थाना क्षेत्र के महसी गांव निवासी हैं. दोनों को मुंबई पश्चिम कच्छ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों की पहचान 24 वर्षीय विकी साहब गुप्ता और 21 वर्षीय सागर श्रीजोगेन्द्र पाल के रूप में हुई है.
अपराधियों का निकला बिहार कनेक्शन: पश्चिम कच्छ क्राइम ब्रांच ने दोनों अपराधियों को माता के मढ़ के पास से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने अपना घर पश्चिमी चंपारण जिले के महसी गांव बताया है. बता दें कि रविवार को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग कर दोनों अपराधी भुज फरार हो गए थे. मामले के बाद मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की जिसके आधार पर फायरिंग करने वाले दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.अपराधियों के पिता से हो रही पूछताछ: बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में मुंबई में गिरफ्तार हुए दोनों अपराधी पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले हैं. हालांकि वह यहां पर अभी नहीं रहते थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दोनों आरोपियों के पिता को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है.
बेतिया: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी बिहार के बेतिया के गौनाहा थाना क्षेत्र के महसी गांव निवासी हैं. दोनों को मुंबई पश्चिम कच्छ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.
अपराधियों की पहचान 24 वर्षीय विकी साहब गुप्ता और 21 वर्षीय सागर श्रीजोगेन्द्र पाल के रूप में हुई है.अपराधियों का निकला बिहार कनेक्शन: पश्चिम कच्छ क्राइम ब्रांच ने दोनों अपराधियों को माता के मढ़ के पास से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने अपना घर पश्चिमी चंपारण जिले के महसी गांव बताया है. बता दें कि रविवार को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग कर दोनों अपराधी भुज फरार हो गए थे. मामले के बाद मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की जिसके आधार पर फायरिंग करने वाले दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.
अपराधियों के पिता से हो रही पूछताछ: बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में मुंबई में गिरफ्तार हुए दोनों अपराधी पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले हैं. हालांकि वह यहां पर अभी नहीं रहते थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दोनों आरोपियों के पिता को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है.
- यह भी पढ़े……………
- होली व ईद मिलन को ले हुआ मुशायरे का आयोजन, कवियों ने लूटीं वाहवाही
- केके पाठक गो बैक: ABVP के छात्रों ने ACS के खिलाफ लगाए नारे, आवास का किया घेराव