राजनितिक विज्ञान विभाग एसोसिएट प्रोफेसर डा.रंजीत कुमार जेपी विश्वविद्यालय के कुलसचिव बने
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
बिहार सरकार राजभवन के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोगंथु ने पत्र जारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रणजीत कुमार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का कुलसचिव घोषित किया है। अधिसूचना होने के बाद रंजीत कुमार ने सर्वप्रथम जयप्रकाश बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विश्वविद्यालय का पदभार ग्रहण किया ।
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव नियुक्त होने पर तमाम शिक्षाविद ,छात्र संगठन, शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने इन्हें शुभकामना दी। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलसचिव ने संबोधन में कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को पटरी पर लाया जाए एवं तमाम छात्रों का सेशन नियमित करके सभी सत्र को सुचारू रूप से संपन्न कराया जाए।
छात्र हित को देखते हुए विश्वविद्यालय में छात्रों को परेशानी का सामना ना करना पड़े प्राथमिकता के आधार पर इस पर मेरा विशेष ध्यान रहेगा। विश्वविद्यालय के विकास में मेरे स्तर से जो भी कार्य होगा उसमें विलंब नहीं होगा।
प्रोफेसर रंजीत कुमार के कुलसाचिव बनने पर सिवान ,छपरा, गोपालगंज के तमाम शिक्षक संगठन, छात्र संगठन, शिक्षाविद एवं विश्वविद्यालय के कर्मी ने बधाई दी।
पददभार ग्रहण के उपरांत माध्यमिक शिक्षक संघ के कद्दावर नेता सुजीत कुमार के साथ आशुतोष मिश्रा सुनील कुमार ज्योति भूषण सिंह उत्तम कुमार डॉ रमें द्र प्रसाद जितेन्द्र राम आशुतोष कुमार अरविंद कुमार संतोष कुमार गोपालगंज माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य शंभू शर्मा पंकज कुमार इत्यादि ने कुलसचिव को बुके देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़े
एनक्वास – राज्यस्तरीय टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के कई विभागों का किया जांच:
ब्राहिमपुर गोपी और बहियारा चवर का सारण डीएम ने किया निरीक्षण
रेलवे सुरक्षा आयोग कैसे काम करता है?
धार्मिक न्यास बोर्ड के निर्देश पर सरसैया के मठ पर कमिटी गठन के लिए11 सदस्यों का नाम प्रस्ताव पारित
हम हर हाल में जीतेंगे! जीतकर रहेंगे! कैसे?