मतदानकर्मी ईवीएम लेकर बूथों की ओर हुए रवाना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नौवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए मुख्यालय के एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में बनाए गए सामग्री वितरण केन्द्र से रविवार को पीसीसीपी दल ईवीएम लेकर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए।
पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए सभी मतदानकर्मी पुलिस बलों के साथ सोमवार को आरक्षित गाड़ियों से प्रखंड के 286 बूथों पर प्रस्थान किया। आरओ सह बीडीओ द्वारा मतदानकर्मियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में गाड़ियों की व्यवस्था की गई है।
मुख्यालय के भगवानपुर कॉलेज परिसर में वाहन कोषांग बनाया गया है, जहां से मतदानकर्मी गाड़ियों पर सवार होकर बूथों के लिए प्रस्थान किया। ईवीएम वितरण के लिए पीसीसीपी नम्बर से टेबुल लगाए गए थे।
एक-एक कर सभी पीसीसीपी दलों के बीच ईवीएम का वितरण किया गया। आरओ सह बीडीओ ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व महिला पुलिस को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़े
चुनाव में पराजित होने पर मुखियापति व उनके समर्थकों ने वोटरों को लाठी व रॉड से पीटा, मामला दर्ज
हथुआ में पलायित लाभुकों के घर विभाग ने चश्पाया अंतिम नोटिस
सीवान में देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर को भव्य रूप से मनायी जाएगी
राकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने दस साल मुखिया रहे गोपाल सिंह को हजारों वोटों से हराया
28 नवम्बर ? महान समाजसेवी ‘ज्योतिबा फुले’ के पुण्यतिथि पर विशेष
फलदान कार्यक्रम में पौधा लगाकर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
गर्लफ्रेंड को लेकर भागने के आरोप में पहुंचा जेल, मिली बेल तो हो गया जिंदगी से खेल
डेटा प्रोटेक्शन बिल: क्या बदलाव करना चाहती है सरकार?