ईवीएम एवं निवेदित मत पत्रों के साथ मतदानकर्मी बूथों के लिए किए प्रस्थान, गुरूवार को होगा मतदान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को होने वाले तीन पदों के लिए पंचायत उप चुनाव के लिए बुधवार को मतदानकर्मी ईवीएम मशीन एवं निवेदित मत पत्रों के साथ अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए पुलिस सुरक्षा में आरक्षित वाहनों से प्रस्थान किए । ईवीएम का वितरण एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर के परिसर में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ.कुंदन ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया की सराय पड़ौली पंचायत के बीडीसी भाग संख्या तीन के लिए उप चुनाव गुरुवार को होना है।जिसके लिए सात मतदान केंद्र बनाए गए है।इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 4109 है।इस क्षेत्र में कुल सात ईवीएम लगाया गया है।वही भीखमपुर पंचायत वार्ड संख्या एक में कुल मतदाता की संख्या 597 है तथा वार्ड संख्या पांच में 272 मतदाता है।
इन मतदान केंद्रों पर एक एक ई वी एम मशीन लगाया गया है।उन्होंने बताया की प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठशीन पदाधिकारी सहित पांच मतदान कर्मी तैनात रहेंगे।उन्होंने बताया की दो सेक्टर पदाधिकारी,एक जोनल मजिस्ट्रेट और एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा दो कलस्टर पदाधिकारी तैनात किए गए है।
उन्होंने बताया की मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे साम तक चलेगा।प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, बीएओ,वीरेंद्र कुमार मांझी, बीसीओ डॉ.अमित कुमार एवं राकेश कुमार ,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार प्रसाद,बबलू तिवारी,सतेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जिला परिषद सिवान में लोक कार्य समिति की हुई बैठक
सद्गुरु कबीर वार्षिक संत समागम का होगा आयोजन
KRK ने शाहिद कपूर का जमकर उड़ाया मजाक, Bloody Daddy हिट होगी या फिर फ्लॉप इसपर की भविष्यवाणी