पोलिटेक्निक कॉलेज छात्रों को लैंग्वेज लैब की प्रशिक्षण दी गई
जिसमे कॉलेज के लगभग 150 छात्र छात्राओं नें सहभागिता लिया l
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
पोलिटेक्निक कॉलेज के लैंग्वेज लैब में लैंग्वेज लैब की प्रशिक्षण दी गईं फोटो सीसवन सिवान प्रखंड के बावनडीह गाँव स्थित पोलिटेक्निक कॉलेज के लैंग्वेज लैब के हॉल में शनिवार को लैंग्वेज लैब की प्रशिक्षण दिया गया । जिसमे संस्थान के प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी के समक्ष दिल्ली से सनको इंडिया के तहत टेक्निकल कार्यकारी मयूर सैनी के द्वारा सभी ब्याख्याता गणो को लैंग्वेज लैब हेतु प्रशिक्षित किया गया जिसमे सभी छात्र छात्राओं ने भी बढ़ -चढ़ कर अपनी सहभागिता प्रस्तुत की.
इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने मे कॉलेज की अंग्रेजी की वयख्याता मिस स्वाति कुमारी नेंअपनी पूरी सहभागिता प्रस्तुत की. एवं भाणु प्रताप साही के मदद से पूरी कार्यक्रम को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया गया l इस कार्यक्रम के तहत अंग्रेजी भाषा की जरूरतों को बिस्तार से बताया गया! जिसमे अंग्रेजी भाषा के शुद्ध उच्चारण पे ज्यादा जोर दिया गया!
इस प्रशिक्षण के कार्यशाला मे सभी प्रतिभागियों को अंग्रेजी भाषा के चार कम्युनिकेशन स्किल (लिसनिंग, स्पीकिंग, रीडिंग एंड राइटिंग ) के महत्व एवं उनके प्रयोग की जानकारी दी गयी जिससे छात्राओं को कैंपस सिलेक्शन मे औऱ इंटरव्यू मेमदद मिलेगी.मौके पर डिपार्टमेंट ऑफ़ ह्यूमनिटीज एंड साइंस के हैड डॉ धनंजय कुमार, अभय कुमार, इक़बाल हुसैन, प्रशांत कुमार, सुजीत पटेल, नीतू गुप्ता , पायल सिंह, मनीषा कुमारी, स्वर्णिका कुमारी, प्रज्ञा कुमारी शीतल, अनामिका कुमारी, ने बढ़ चढ़ कर प्रशिक्षण में अपनी सभागिता दिखाई.
यह भी पढ़े
वैश्विक टीकाकरण कार्यक्रम में भारतीय टीकाकरण का महत्त्व
राष्ट्र के चहुंमुखी विकास के लिए मतदान जरूरी
दीवार लेखन कर जीविका दीदियों ने मतदाताओं को किया वोट के लिए प्रेरित
भगवानपुर हाट की खबरें : सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल