संक्रमित मां सहित पूरे परिवार की सेहत से जुड़ी चिंताओं के बावजूद अपनी जिम्मेदारी के निवर्हन में जुटी है पूजा

 

 

संक्रमित मां सहित पूरे परिवार की सेहत से जुड़ी चिंताओं के बावजूद अपनी जिम्मेदारी के निवर्हन में जुटी है पूजा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रही हैं एएनएम पूजा

फर्ज के आगे फीका पड़ जाता है अपनों की फिक्र: पूजा

श्रीनारद मीडिया, अररिया, (बिहार):


वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दूनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। दुनिया भर में लाखों लोग हर दिन बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। लिहाजा तमाम लोग अपने घरों में कैद रहने के लिये विवश हैं। इस विकट परिस्थिति के बावजूद हमारे फ्रंट लाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस को करारी शिकस्त देने की मुहिम में जुटे हैं। सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में कार्यरत एएनएम पूजा का नाम भी ऐसे ही कोरोना वारियर्स की सूची में शामिल है। भागलपुर की रहने वाली पूजा की मां सहित उनका पूरा परिवार बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। बजुर्ग मां की हालात चिंतनीय है। बावजूद इसके अपने फर्ज व जिम्मेदारियों से बंधी पूजा भीषण आपदा की इस घड़ी में पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति तत्पर है।

फर्ज के आगे फीका पड़ जाता है अपनों की फिक्र:
एएनएम पूजा कहती है भागलपुर में उनके घर के सारे लोग संक्रमित हैं। खासकर बुजुर्ग मां की सेहत बेहद खराब है। परिवार के लोगों की सेहत से जुड़ी चिंताएं तो दिन रात परेशान करती है। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में अपने फर्ज व जिम्मेदारियों से कोई कैसे अपना मूंह मोड़ सकता है। पूजा बताती है कि फर्ज के आगे फीका पड़ जाता है अपनों की फिक्र। कोरोना काल में वे लगातार सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में अपनी सेवाएं दे रही हैं। जहां हर कदम पर संक्रमित होने का खतरा होता है। हर दिन सैकड़ों मरीज अपनी जांच कराने अस्पताल पहुंचते हैं। उनमें कई मरीज संक्रमित होते हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर लोगों में काफी घबराहट होती है। ऐसे मुश्किल खड़ी में उनका हौसला बढ़ाना मैं अपना फर्ज समझती हूं। ऐसे मरीजों को जरूरी सलाह देती हूं। उन्हें मास्क लगाने, घर के अन्य लोगों से दूरी बनाये रखने व नियमित रूप से हाथों की सफाई करने के लिये प्रेरित करती हूं। इस दौरान उनके जल्द स्वस्थ होने का भरोसा दिलाती हूं।

सहकर्मी व पति से मिलता है प्रोत्साहन:
पूजा बताती हैं काम-काज के दौरान कई बार उन्हें निराश देख कर वरीय स्वास्थ्य कर्मी व उनके सहकर्मी उनका हौसला बढ़ाते हैं। सबकुछ जल्द ठीक होने का यकीन दिलाते हैं। इससे मुझे अपने काम के प्रति नया उत्साह व प्रोत्साहन मिलता हैं। वो कहती हैं उनका साथ व सहयोग पाकर हर मुश्किल चुनौती को करारी शिकस्त देने का उन्हें हौसला मिलता है। सदर अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने कहा हम सब पूजा की परेशानियों से वाकिफ हैं। जरूरी सहयोग के साथ हम सब लगातार उन्हें प्रोत्साहित करने का काम करते हैं। वास्तव में देखा जाये तो पूजा हमारे तरह के कई अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिये नजीर है।

पूजा के पति को है उन पर गर्व:
पूजा के पति भवेश कुमार ने कहा पूजा लगातार मानसिक दबाव व खतरों के बीच अपने जिम्मेदारी का सफल निवर्हन कर रही है। इसका उन्हें गर्व है। वे लगातार उनका हौसला बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा तमाम तरह के तनाव व परेशानी के बावजूद पूजा अपने घर की जिम्मेदारी का भी सफल निवर्हन कर रही हैं। ऐसे में अगर देखा जाय तो मेरी नजर में पूजा किसी रियल हीरो से कम नहीं।

 

यह भी पढ़े

शादी का किया विरोध तो प्रेमी युगल बोले-जो करना है करे, हम तो एक-दूजे के लिए हैं बने

मतवाला पति भाभी के संग घुम रहा था बाजार, पति को देख पत्‍नी बन गयी ज्‍वाला

 

मिलन का आनंद अधिक कौन  लेता है, स्त्री या पुरुष?

गमले में नींबू का पौधा  उगाने की  जाने पूरी जानकारी  

हस्तरेखा शास्त्र: हाथ की रेखाएं ही नहीं, उंगलियों के बीच की दूरी भी खोलती है  आपके कई राज, जानें संकेत

पुरुषों आपको वियाग्रा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अगर आप दिन में एकबार इसे लेतें हैं

Leave a Reply

error: Content is protected !!