रघुनाथपुर के डुमरी में खर और थर्मोकोल से बना पूजा पंडाल बना आकर्षक का केंद्र
2 बोझा खर,15 बंडल थर्माकोल से 280 मजदूरों ने मिलकर बनाया है 25 फीट ऊंचा सरस्वती पूजा पंडाल
18 वर्षों से नवयुवक एकता संघ डुमरी के युवा बना रहे है खूबसूरत पंडाल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी गांव के युवाओं द्वारा खर और थर्मोकोल के सहारे भव्य,आकर्षक पूजा पंडाल बनवाया गया है जो आकर्षक का केंद्र बन गया है.इस सरस्वती पूजा पंडाल को देखने दूर दराज से लोग पहुच रहे है।
पूजा समिति के आयोजक संतोष कुमार पटेल ने बताया कि इस पंडाल को बनवाने में करीब 2 बोझा खर,15 बंडल थर्मोकोल से प्रत्येक दिन 10 मजदूरों ने 28 दिनों में मिलकर 25 फीट ऊंचा और 18 फीट चौड़ा बनाया है.इस पंडाल को बनवाने में कुल 50 हजार के करीब रुपये खर्च हुए है।
बताते चले कि नवयुवक एकता संघ डुमरी के सदस्यों द्वारा वर्ष 2006 से लगातार भव्य और आकर्षक सरस्वती पूजा पंडाल बनाया जा रहा है।
मौके पर संघ के सदस्य संतोष पटेल,हीरालाल पंडित,रविन्द्र पंडित,दयानंद सिंह,दिलीप पंडित,,रंजीत यादव,मुकेश कुमार,
अजीत कुमार सिंह,अभय पटेल,मंजय पंडित, छोटेलाल पंडित ,आनंद पड़ित ,मिनेश पंडित,
रंजू बाबा, राजेश पटेल, मुकेश पंडित, समर सिंह, अंश कुमार सिंह, अखिलेश पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में की गयी सरस्वती पूजा
हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस