बड़हरिया में बिजली की लचर सप्लाई से उपभोक्ताओं का जीना हुआ मुहाल
*बिजली का गुल होना हुआ आम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पावर सब स्टेशन होने के बावजूद लचर विद्युत आपूर्ति बाजारवासी त्रस्त हैं। बाजारवासियों का कहना है कि क ई दिनों तक बिजली आती ही नहीं है और आती भी आती है तो तुरंत कट जाती है। कभी लो वोल्टेज तो कभी हाई वोल्टेज का तमाशा अलग से है। उपभोक्ता अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या से अधिक परेशान है। दरअसल, गत छह वर्षों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधरने के बाद जेनरेटर से इलेक्ट्रिक सप्लाई की व्यवस्था भंग हो चुकी है। ऐसे में दुकानदार बिजली कंपनी ही आश्रित हैं। मजे की बात यह है कि बिजली कंपनी विद्युत आपूर्ति की लचर से तबाह उपभोक्ताओं की परेशानियों से बेगानी है। साथ भी, बड़हरिया की बदहाल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सरकार के इस दावे को नकार देती है कि बिहार के ग्रामीण अंचल में भी विद्युत आपूर्ति 18 से 20 घंटे तक रहती है।
उपभोक्ता बिजली की अनियमित सप्लाई से काफी परेशान हैं। गर्मी के इस मौसम में ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या से लोगों का जीना दूभर हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता दिन में पेड़ों की छांवों में अपना समय काट लेते हैं। लेकिन इस ऊमस भरे मौसम में रात काटना कठिन हो जाता है। आजकल बिजली कंपनी ने एक नया ट्रेंड अपना लिया है। जैसे ही हल्की हवा चलती है या आकाश से वर्षा की दो बूंदे टपकती है,बिजली गुल कर जाती है। रात को यदि बिजली गुल हो जाती है तो फिर दूसरे दिन ही बिजली आती है- चाहे वर्षा हो या नहीं हो,आंधी चले या मौसम शांत हो।