जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा – जागरूकता के लिए सिविल सर्जन ने रवाना किया सारथी रथ
– शहरी क्षेत्र में अलग-अलग वार्डों के साथ सभी प्रखंडों में लोगों को किया जाएगा परिवार नियोजन के विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक
– 11 से 31 जुलाई तक जिले में मनाया जाएगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा
– सारथी रथ द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों की लोगों को दी जाएगी जानकारी : सिविल सर्जन
– आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर किया जा रहा परिवार नियोजन के लिए जागरूक : डीपीएम
– सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन सुविधाओं के लाभ के साथ दी जाती है प्रोत्साहन राशि : डीसीएम
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):
विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों की जानकारी देने और इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन की विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक करने को ए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक करने हेतु सारथी रथ चलाया गया है। बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल से लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सारथी रथ द्वारा 06 से 10 जुलाई तक सभी क्षेत्रों के लोगों को परिवार नियोजन की विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इन जानकारी के आधार पर इच्छुक लोगों को 11 से 31 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन की विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस दौरान सिविल सर्जन के साथ डीपीएम स्वास्थ्य ब्रजेश कुमार सिंह, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीएएम स्वास्थ्य सत्यम शिवम सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का थीम “परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” रखा गया है।
सारथी रथ द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों की लोगों को दी जाएगी जानकारी : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि जुलाई माह में 11 से लेकर 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाने का निर्देश विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्राप्त हुआ है। इसके आलोक में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज सारथी रथ रवाना किया गया है। इसके माध्यम से 06 से 10 जुलाई तक पूर्णिया शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों के अलावा सभी प्रखंडों में लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों के प्रति जागरूक किया जाएगा। सारथी रथ द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों जैसे पुरूष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, निरोध आदि के उपयोग के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके बाद परिवार नियोजन के विभिन्न आयामों का लाभ लेने वाले इच्छुक दंपत्तियों को 11 से 31 जुलाई तक चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जाएगी।
आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर किया जा रहा परिवार नियोजन के लिए जागरूक : डीपीएम
डीपीएम स्वास्थ्य ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े से पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा दंपति संपर्क पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसके द्वारा 27 जून से 10 जुलाई तक ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं द्वारा पोषक क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर महिलाओं एवं परिजनों को परिवार नियोजन के विभिन्न संसाधनों जैसे- कॉपर टी, कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां, सुई आदि की जानकारियां उपलब्ध करायी जा रही हैं । इसके बाद सभी इच्छुक दंपत्तियों को 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन के विभिन्न स्थाई व अस्थायी संसाधनों की चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी जिसका लोग लाभ उठा सकेंगे।
सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन सुविधाओं का लाभ के साथ दी जाती है प्रोत्साहन राशि : डीसीएम
डीसीएम संजय कुमार दिनकर ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन के सभी स्थाई व अस्थायी विकल्प निःशुल्क उपलब्ध हैं। लोगों को इसका लाभ उठाने पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में पुरुष नसबंदी का लाभ उठाने पर लाभार्थी को ₹3000/- व उत्प्रेरक को ₹400/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। वहीं महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को ₹2000/- व उत्प्रेरक को ₹300/-, प्रसव उपरांत बंध्याकरण पर लाभार्थी को ₹3000/- व उत्प्रेरक को ₹400/-, प्रसव उपरांत कॉपर-टी लगाने पर लाभार्थी को ₹300/- व उत्प्रेरक को ₹150/-, गर्भपात उपरांत कॉपर-टी लगाने पर लाभार्थी को ₹300/- व उत्प्रेरक को ₹150/-, गर्भनिरोधक सुई (अंतरा) का लाभ उठाने पर लाभार्थी को ₹100/- व उत्प्रेरक को ₹100/- की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़े
छात्र पढ़ने नहीं आते तो सैलरी का 23 लाख यूनिवर्सिटी को लौटाने पहुंचे शिक्षक.
जुलाई के तीसरे सप्ताह में वर्षा की संभावना …. कृषि बैज्ञानिक
मानव के मुक्ति का एक मात्र मार्ग श्री कृष्ण नाम का जाप है
सामाजिक कार्यकर्ता नागमणि दिल्ली में समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए
चार हाथ-चार पैर के साथ बच्चे का हुआ जन्म,उमड़ी भीड़.