जनसंख्या नियंत्रण कानून से नही जागरूकता से नियंत्रित होगी जनसंख्या : अभिजीत सिंह जाप•
श्रीनारद मीडिया ,प्रतीक कुमार सिंह , मोतीहारी, बिहार
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की घोषणा के बाद राजनीति गरमा गयी है, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने से पहले भाजपा अपने उन मंत्री ,विधायको और सांसदों का इस्तीफा ले जिनके पास दो से अधिक बच्चे है ,जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि चुनाव आया तो जनसंख्या कानून याद आया भाजपा सिर्फ और सिर्फ देश मे जाति -धर्म के नफरत को फैला कर बटवारे की राजनीति कर रही है ,जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार केवल शहरों का नाम बदला है तथा राम लल्ला के नाम पर जमीन का घोटाला किया है । जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने से पहले जिनके एक बच्चें है उनको सरकारी नौकरी देने की गारंटी दे , जाप नेता के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे वो बोल रहे है कि जनसंख्या शिक्षा से नियंत्रित होगी ,जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि 16 वर्षो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब शिक्षा की याद आयी है जब बिहार की सभी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दी गयी ,जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि जनसँख्या नियंत्रण कानून से नही जसगरुकता से होगी ,जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून से हरियाणा की तरह पूरे देश मे पुरुष और महिला के अनुपात में भारी भिन्नता आयेगी ,जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि चीन ने जनसंख्या कानून लागू किया था लेकिन उसका परिणाम क्या हुआ वो सबके सामने है, जाप के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि सरकार चलाने में हुए फेल और अब वोट के लिए करने लगे खेल ,जाप नेता श्री सिंह ने बिहार में सरकार अगर ऐसी कानून लाती है तो जन अधिकार पार्टी उसका कड़ा विरोध करेगी ।