अश्लीलता की पढ़ाई! गुरुजी ने बजाया भोजपुरी गाना.
कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव पटना से गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में छपरा के एक स्कूल का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस स्कूल में शिक्षक एवं बच्चे स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करने की जगह टीवी पर भोजपुरी गाना सुन रहे और इसका आनंद भी ले रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है की वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्कूल में टीवी पर भोजपुरी गाना
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो छपरा जिले के दरियापुर प्रखंड के बारवे परसौना पंचायत स्थित राम आशीष बिगणेश्वर हाईस्कूल का है. वीडियो में देखा जा सकता है की टीचर की मौजूदगी में टीवी पर भोजपुरी गाना चलाया जा रहा है. जिसका आनंद शिक्षक और छात्र दोनों ही ले रहे हैं. इसका वीडियो किसी छात्र के द्वारा मोबाइल से रिकार्ड कर वायरल किया गया है. जो की अब हर तरफ लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है.
स्कूलों में स्मार्ट क्लास
राज्य में सरकार की तरफ से बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनवाया गया है. आधुनिक शिक्षा प्रणाली को सुचारु रूप से लागू किया जा सके इसलिए कक्षाओं में टीवी भी लगाया गया है. लेकिन छपरा के इस स्कूल में टीवी का इस्तेमाल पढ़ाई की जगह गाने सुनने के लिए किया जा रहा है. यहां शिक्षक भी पैर पर पैर चढ़ाकर गाने का मजा लेते हैं.
शिक्षा विभाग कर रहा जांच
स्कूल का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दरियापुर ने बताया कि यह वायरल वीडियो का मामला उनके संज्ञान में आया है. विभाग की ओर से वीडियो में दिख रहे बात की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद मामले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव पटना से गिरफ्तार
बिहार STF के हाथ पटना में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां मधेपुरा जिले के शेखपुर चमन का कुख्यात अपराधी मिथलेश यादव को दानापुर इलाके से गुप्त सुचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम को 2 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. इस कुख्यात अपराधी की तलाश पिछले 20 साल से की जा रही थी. लेकिन यह बार बार अपना ठिकाना बदलता रहता था. जिस वजह से पुलिस को इसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल पा रही थी.
दानापुर में छुप कर बैठा था अपराधी
पुलिस को जब इस फरार अपराधी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली तो कुख्यात अपराधी मिथलेश यादव को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी STF को सौंपी गई. जिसके बाद से टीम लगातार इसके बारे में जानकारी जुटा रही थी. काफी सारे इनपुट के बाद टीम को इसके लोकेशन का पता दानापुर में चला जहां वह छुपकर रह रहा था.
2 लाख रुपये भी बरामद
जानकारी जुटाने के बाद STF की टीम ने पहले कुख्यात के ठिकाने की रेकी कराई और फिर छापेमारी की. छापेमारी में टीम ने मिथलेश यादव को पकड़ने में सफलता पाई साथ ही मौके से 2 लाख रुपये भी बरामद किए. अब पुलिस यह पता करने में लगी है की यह रुपये कहां से आए और इसका किस रूप में इस्तेमाल किए जाने की योजना थी.
17 संगीन आपराधिक मामले दर्ज
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी मिथलेश यादव के खिलाफ मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना में हत्या आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे कूल 17 संगीन आपराधिक मामले दर्ज है. सारे मामले वर्ष 2000 से लेकर 2019 के बीच के है. पुलिस इस अपराधी को लंबे समय से तलाश कर रही थी. अब जाकर यह पकड़ा गया है.
क्या कहते है डीआईजी शिवदीप लांडे
डीआईजी शिवदीप लांडे ने कहा की मेरे कार्यक्षेत्र के मधेपुरा जिला मे लगभग पिछले एक दशक से मोस्ट वांटेड मिथलेश-शंकर यादव गिरोह के उपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. और ये मेरे भी मोस्ट वांटेड सूची के शीर्ष पर थे. आज इस गिरोह का अंत हुआ है. मधेपुरा पुलिस ने पिछले सप्ताह शंकर यादव को गिरफ्तार किया और आज मिथलेश यादव भी गिरफ्तार किया गया दोनों गुटों की आपसी रंजिश में दर्जनों हत्या हुई है.
- यह भी पढ़े…..
- होटलों में छापेमारी आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां.
- ‘मैं रामचंद्र हूं, किसी का हनुमान नहीं..’केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह.
- जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी को किया गिरफ्तार, चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन और 14 कारतूस बरामद
- सीवान में अपराधियों ने प्रपर्टी डीलर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत