पुलिस बनकर महिला से ऐंठे 50 हजार रुपये, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े 3 साइबर ठग

पुलिस बनकर महिला से ऐंठे 50 हजार रुपये, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े 3 साइबर ठग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर में पुलिस बनकर साइबर फ्रॉड करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों पर पुलिस बन एक महिला से उसके बेटे को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार करने और उसकी मदद के नाम पर 50 हजार रुपये का साइबर फ्रॉड करने का आरोप था. महिला की शिकायत परसाइबर थाने में मामला दर्ज किया गया था. साइबर अपराधियों के पास से लैपटॉप मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद किया गया.मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ममता कुमारी नाम की एक महिला को साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप पर कॉल कर कहा कि उसका बेटा रेप केस में फंसा हुआ है. बेटे को रेप केस से बचना चाहते हैं तो 50 हजार भेज दो. इसके बाद साइबर अपराधियों ने महिला से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली.

ठगी की शिकार महिला साइबर थाने में पहुंची और मामला दर्ज कराया. पुलिस बनकर करते थे ठगी इसके बाद साइबर डीएसपी सीमा देवी मामले की जांच में जुट गई. टीम ने तकनीकी बिंदु पर काम करना शुरू कर दिया. इस दौरान शातिर अपराधियों की पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हुई और तीन शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा.लैपटॉप, कैश और मोबाइल बरामद गिरफ्तार अपराधियों के पास से नकद रुपये, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य साइबर फ्रॉड के उपकरण बरामद किए गए.

गिरफ्तार अपराधी की पहचान मोहम्मद इमरान अंसारी के पुत्र शाहिद अफरीदी और रसियामियां के पुत्र अरुजुद्दीन के रूप में की गई. दोनों छोटी मोतीपुर, जिला पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा आफताब का पुत्र एहसान आलम मझौलिया जिला बेतिया का रहने वाला है.साइबर अपराधियों का विदेशों में भी कनेक्शन सिटी एसएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि जिले में इन दिनों लगातार पुलिस बनकर लोगों से ठगी की जा रही थी.

ऐसा ही एक मामला साइबर थाने में दर्ज किया गया. इसके बाद साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद तीन साइबर अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. महिला से लिए गए पैसा में कुछ पैसा को होल्ड करवा दिया गया है. इनका बहुत बड़ा गिरोह है. इनके कई विदेशों में भी कनेक्शन है.

यह भी पढ़े

क्या भोजन की बर्बादी रोकने के लिए क्रांति करने की आवश्यकता है?

अपहरण की झूठी घटना का पर्दाफाश, 02 अदद अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ 03 शातिर अभियुक्तों को

किया गया गिरफ्तार

गोलियों की गूंज से दहला बिहटा, बालू माफिया व पुलिस में जमकर हुई फायरिंग

एक विदेशी बन गया बिहार में मुखिया, सच्चाई सामने आई तो पंचायत से लेकर पटना तक लोग हैरान

Leave a Reply

error: Content is protected !!