सकारात्मक सृजनात्मकता ही देशभक्ति की सटीक अभिव्यक्ति : डॉक्टर गणेश दत्त पाठक

सकारात्मक सृजनात्मकता ही देशभक्ति की सटीक अभिव्यक्ति : डॉक्टर गणेश दत्त पाठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कर्मयोगी स्वर्गीय कुमार बिहारी पांडेय के राष्ट्र निर्माण में योगदान को भी किया गया नमन

दोन के जे आर कॉन्वेंट और जॉन इलियट आईटीआई में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

आज के तकनीकी युग में समाज का हर संदर्भ तीव्र गति से परिवर्तित हो रहा है। ऐसे में सकारात्मक सृजनात्मकता ही देशभक्ति की सटीक अभिव्यक्ति हो सकती है। इसी सकारात्मक सृजनात्मकता के प्रबल पैरोकार थे दोन के कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय जी। कौशल विकास और हर बच्चे के मौलिक रचनात्मक विकास पर बिहारी जी का विशेष जोर रहता था। वर्तमान में हर बच्चे को क्रिएटिव अप्रोच अपनाने की दरकार है। स्कूल भी बच्चों को क्रिएटिव बनाने में अपना योगदान करे। यहीं क्रिएटिविटी हमारे युवाओं, बच्चों को ऊर्जस्वित, सफल और प्रेरित करेगी। ये बातें दोन के जॉन इलियट आईटीआई और जे आर कॉन्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधन देते हुए शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कही। गुरुवार को सुनीता विद्यानगरी दोन में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रति प्रेम के संदेश का प्रसार किया गया।

गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोन के सुनीता विद्यानगरी में स्थित जॉन इलियट आईटीआई और जेआर कॉन्वेंट स्कूल में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक द्वारा किया गया। स्कूल के बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर डॉक्टर पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि सिवान के महान विभूतियों देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, मौलाना मजहरूल हक साहब, बृजकिशोर प्रसाद ने जहां राष्ट्रीय आंदोलन के बौद्धिक आयाम को गढ़ा वहीं उमाकांत सिंह, फुलेना बाबू, छट्ठू गिरि, बच्चन प्रसाद, झगडू साह, बोधा बरई जैसे अमर बलिदानियों ने अपने बलिदान से मां भारती को स्वतंत्र कराने में अहम योगदान दिया। अब आवश्यकता इस बात की है कि स्वतंत्र भारत को हम अपने सद्प्रयासों से और मजबूत और विकसित बनाएं। इस अवसर पर जॉन इलियट आईटीआई के प्राचार्य रामा जी मिश्रा और जे आर कॉन्वेंट के प्राचार्य सीएस नायक ने भी संबोधन दिया।

ध्वजारोहण के उपरांत जे आर कॉन्वेंट स्कूल के सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से खूब तालियों की दाद बटोरी। स्वागत भाषण प्राचार्य एस के नायक ने दिया और स्कूल की छात्राओं ने मनोहारी स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति से जुड़े प्रसंगों ने बच्चों के बीच राष्ट्र प्रेम के संदेश का प्रसार किया। आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधक श्री अनीश पांडेय के नेतृत्व में किया गया। विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को भी पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजकेश्वर भारती, भुवनेश्वर पांडेय, रेखा पाठक, अमित सिंह, अतुल श्रीवास्तव, मनीष पाठक, दयाशंकर पांडेय आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा के समवेत गायन से हुआ लेकिन कार्यक्रम के समापन तक बच्चों का उत्साह उनके देश प्रेम की अभिव्यक्ति का गवाह भी बना।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में शान से फहराया गया तिरंगा झंडा

तो क्या आज भारत में होता लाहौर?

15 अगस्त  स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)

पटना में नोएडा के युवक सहित 2 की हत्या से हड़कंप, दीघा थाने से महज 300 मीटर दूर हुई वारदात

वाहन चेकिंग के दौरान 3 तस्कर 8.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

भारत के लिये ओलंपिक पदक जीतने में इतना संघर्ष क्यों है?

ओलंपिक-2024 में भारत का क्या प्रदर्शन रहा?

भारत में महिलाएं और पुरुष 2023 की क्या स्थिति है?

लहसुन को उच्च न्यायालय ने सब्जी की श्रेणी में रखा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!