जलालपुर बीआरसी में रात्रि प्रहरी को रात्रि में नहीं रहने से अनहोनी की संभवना : मनीष कुमार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के प्रखंड संसाधन केंद्र जलालपुर में रात्रि प्रहरी नहीं होने से कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है ! यह बातें शिक्षक नेता प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि मनीष कुमार ने कहा है। उन्होंने कहा कि बीआसी जलालपुर में लाखों की समान राम भरोसे रहता है । उन्होंने कहा कि विद्यालयों में रात्रि प्रहरी नियुक्त किया जा रहा है जहां चावल के अलावा कुछ नही है ।
वही जलालपुर बीआरसी में रात्रि प्रहरी रहने के बाद भी कभी रात्रि में डियूटी नहीं करते हैं । वे दिन में विद्यालय विद्यालय घूमते रहते हैं । इसको लेकर शिक्षक नेता मनीष कुमार ने बताया कि रात्रि प्रहरी को विद्यालयों में घूमने का कोई औचित्य नहीं है। श्री कुमार ने बताया कि रात्रि प्रहरी अपने मूल्य कार्य को छोड़ कर भावनाओं से ग्रसित होकर विद्यालयों में घूमते है। इसको शिक्षक नेता उच्च अधिकारियों को सूचित करेंगे।