हाई टेंशन लाइन के चपेट में आई गाय का किया गया पोस्टमार्ट
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में हाईटेंशन लाईन के चपेट में आने से मृत गाय का पोस्टमार्टम किया गया। मालूम हो की गुरुवार को तुर्की गांव निवासी तिलकदेव राय की गाय तुर्की ब्रह्मस्थान के समिप चरने के लिए बंधी थी इसी दौरान बगल से गुजर रहे हाईटेंशन लाईन के पोल की चपेट में आ गई।
उसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था जिस कारण उसकी मौत हो गई। गाय की मौत होने की सूचना मिलने पर पशु अस्पताल धेनुकी पानापुर में पदस्थापित चिकित्सक डा. रुची कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ तुर्की गांव पहुची एवं गाय के शव का अंत्यपरीक्षण किया। साथही अपने देख रेख में गाय के शव को डिस्पोजल करवाया।
इस दौरान मौके पर मौजूद पशुपालकों से बात करते हुए डा. रुची कुमार ने बताया के प्रकृतिक आपदा व दूर्घटना में मृत पशुधन की क्षति होने पर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता देने की ब्यवस्था की गई।
उन्होने पशुपालकों से आह्वान किया कि ऐसे किसी मामले में वे फौरन इसकी सूचना पशु अस्पताल में दे। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर जरुरी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
एक इंसान पर दो पत्नियां जता रहीं अपना हक,कैसे?
आक्रांताओं के आक्रमणों से भी नहीं खंडित हुई ज्ञानवापी की आस्था,कैसे?