वाराणसी में डाकघर कर्मियों ने निकाली मैदागिन से पदयात्रा, लोगों को डाकविभाग की योजनाओं से अवगत कराया
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / पूरे देश में आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 15 अगस्त से ही विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। आज़ादी के अमृत महोत्सव के नाम से होने वाले ये कार्यक्रम अगले वर्ष 15 अगस्त तक चलेंगे। इसी क्रम में सभी सरकारी विभाग भी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।
इसके अंतर्गत शुक्रवार को प्रधान डाकघर विशेश्वरगंज के कर्मियों ने हाथों में डाक विभाग की विभिन्न जनसरोकार की योजनाओं की तख्तियां लेकर फिट इण्डिया फ्रीडम पदयात्रा निकाली। फिट इण्डिया फ्रीडम पदयात्रा मैदागिन, कबीरचौरा, बेनियाबाग, नई सड़क, गोदौलिया, बांसफाटक, नीचीबाग, बुलानाला होते हुए वापस डाकघर विशेश्वरगंज में समाप्त हुई।
फिट इण्डिया फ्रीडम पदयात्रा के सम्बन्ध में प्रवर अधीक्षक वाराणसी पूर्व क्षेत्र राजन राव ने बताया कि आज की यह पदयात्रा चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तर प्रदेश और पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी मंडल के आह्वान पर आज आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इण्डिया फ्रीडम पदयात्रा का आयोजन किया गया है। इसमें हमने लोगों को आज़ादी के 75वें वर्ष और आज़ादी के बारे में तख्ती से जागरूक करने के साथ ही साथ डाक विभाग की योजनाओं से भी लोगों को जागरूक किया है।