बंबिहा गैंग के नाम से जारी पोस्टर द्वारा फिरौती के लिए मांगे 30 लाख
पत्नी एवं दो बच्चों की बरामदगी के लिए परिजन दहशत में।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
पत्नी एवं दो बच्चों की रिहाई के लिए बंबिहा गिरोह द्वारा एक युवक से 30 लाख की मोटी रकम मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है .इस घटना से युवक एवं उसके परिजन दहशत में हैं .इस मामले को लेकर पीड़ित युवक वैरागी भूमि गांव निवासी अर्जुन साह ने सोमवार को स्थानीय थाने एवं मशरक डीएसपी को आवेदन देकर अपने परिवार के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है .
पुलिस को दिए आवेदन में उसने कहा है कि उसकी शादी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत सिरसा गांव निवासी रामनाथ साह की पुत्री रीना कुमारी के साथ हुआ था .कालांतर में वह तीन बच्चों की मां बनी .इस बीच 2022 मे वह दो बच्चों के साथ रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी जिसके अपहरण की प्राथमिकी बैकुंठपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी .
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया एवं 164 के बयान के बाद बेलौर पंचायत की सरपंच किसमती देवी को सौंप दिया .इस बीच सरपंच किसमती देवी ने मेरी पत्नी एवं दो बच्चों को मुझे न सौंपकर उसे गायब कर दिया गया .
थकहार कर मैंने पानापुर थाने में कांड संख्या 74/24 के तहत सरपंच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जिसके बाद मुझे केस उठाने के लिए लगातार धमकियां मिल रही थी . अवैध हथियारों के साथ वीडियो भेजकर डराया जा रहा था .
इस बीच रविवार की रात लखनपुर बाजार स्थित दुकान की दीवार पर एक पोस्टर चिपकाया गया है जिसमें लिखा गया है कि अर्जुन साह को सूचित किया जाता है कि आप अपने बीवी बच्चों को सही सलामत चाहते हैं तो हम लोगों का मांग पूरी करने के लिए 30 लाख रुपए दो नही तो तुम्हारे परिवार को गोलियों से छलनी कर दिया जाएगा .
बाद में तुम्हारी बीवी बच्चों को बेचकर इस रकम का वसूली कर लिया जाएगा .पैसा देना हो तो अपने घर पर लाल झंडा लगाओ नही तो मोबाइल पर सूचित करो .बंबिहा गैंग के नाम से मांगी गयी फिरौती से अर्जुन साह के परिजन दहशत में .इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है
यह भी पढ़े
क्या बिहार के 237 नेता नहीं लड़ सकेंगे चुनाव?
भेल्दी के मोलनापुर में आग लगने से हजारों की संपत्ति स्वाहा
सिसवन की खबरें : मतदाता जागरूकता को ले स्वीप लोगों का अनावरण
लोकसभा चुनाव को ले रघुनाथपुर में स्वीप लोगो का हुआ अनावरण
कुछ नेताओं ने क्यों ढूंढ़ा बिहार से बाहर का ठिकाना?
चंदू के बलिदान को विचारों की घालमेल ने धूमिल किया.
क्या जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल?
इटावा में सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र वर्मा ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली