बरसात का बहाना बना शादी टालना प्रेमी को पड़ा महंगा, प्रेमिका पहुंच गई महिला थाना, तब ….

बरसात का बहाना बना शादी टालना प्रेमी को पड़ा महंगा, प्रेमिका पहुंच गई महिला थाना, तब ….

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

 

बिहार के जहानाबाद के महिला थाना से एक  मामला सामने आया जहां प्रेमी की शादी से टाल मटोल के बाद प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को समझा-बुझाकर थाने में शादी करवाई गई. यह अनोखी शादी दोनों के परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने करवाई. मंगलवार की देर रात प्रेमी जोड़े ने पुलिसकर्मियों तथा परिजनों की मौजूदगी में थाना परिसर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी के सारे रस्म पूरे किए गए और वे हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.  शादी के बाद मिठाइयां भी बांटी गईं.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दरअसल हुआ यूं कि हुलासगंज थाना क्षेत्र के टोला गंगापुर की रहने वाली ऋद्धि कुमारी का परस बिगहा थाना क्षेत्र के सरता गांव के रहने वाले जयकांत कुमार के साथ पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच में दोनों का मिलना जुलना भी होता था और अक्सर फोन पर लंबी बातचीत भी होती रहती थी. इसी बीच दोनों की शादी का दिन भी मुकर्रर हो गया. 18 जून को शादी की तिथि तय की गई. लेकिन, इस कहानी में ट्विस्ट तब आया जब लड़का पक्ष वाले बरसात का बहाना बनाकर शादी करने से इंकार करने लगे.

लड़का पक्ष द्वारा शादी से मुकरने के बाद लड़की पक्ष महिला थाना की शरण में पहुंचा गया. महिला थाना की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़के से मोबाइल से बात की, जिसमें वह शादी करने की बात से टाल मटोल करते हुए चेन्नई जाने की बात करने लगा. जहानाबाद महिला थानाध्यक्ष अलका सोनी ने बताया कि जब पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो प्रेमी के भाई ने उस लड़के को थाना बुलाया. यहां दोनों प्रेमी जोड़े एवं परिवारवालों की रजामंदी से शादी की रस्म पूरी की गई.

 

यह भी पढ़े

सिविल सर्जन ने मशरक पीएचसी का किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश

लगातार बारिश से धान का बिचरा हुआ जलमग्‍न

फल बिक्रेता मिंटू कुमार ने गहनाें से भरा बेग लौटा  ईमानदारी का दिया परिचय

राम विलास के समय से ही साजिश में लगे थे कुछ लोग-चिराग पासवान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!