नशामुक्ति को लेकर निकाली गयी प्रभातफेरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर बड़हरिया प्रखंड के सभी स्कूलों के बच्चों ने स्कूल के पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकालकर आमलोगों को जागरूक किया। इस मौके पर बच्चों ने नशा के खिलाफ नारे लगाये और लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। वहीं स्कूलों में नशामुक्ति विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस कड़ी में बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जीएम हाई स्कूल बड़हरिया में नशामुक्ति विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हेडमास्टर एहसानुल्लाह एहसान की देखरेख में किया गया। साथ ही, इस प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धक पुस्तकें देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने समाज में नशामुक्ति को लेकर जन जागरूकता का संदेश जगह-जगह पहुंचाने का संकल्प भी लिया।
यूएमएस सह यूएचएस मकतब तेतहली में नशा को ना, जीवन को हां विषय पर शपथ लेते हुए शिक्षक एवं छात्राएं शामिल हुए। प्रधानाध्यापक दिलनवाज़ अहमद ने कहा कि नशा का सेवन कई तरह की बीमारियों को आमंत्रण देता है। शरीर धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि समाज के सभी तबकों में नशा नहीं करने के लिए जन जागरूकता लाई जाए। छोटे, बड़े सभी को नशापान के खतरों के बारे में अवगत रहना चाहिए।
इसे सामाजिक व मनोवैज्ञानिक समस्या बताई। जिसका निराकरण समाज के बीच जन आंदोलन कर रोका जा सकता है। मादक पदार्थ के सेवन करने से गंभीर समस्या बन सकती है। इन मौके पर हेडमास्टर एहसानुल्लाह अहसान,हरिशरण निराला, लोकनाथ नोनिया, धनंजय मिश्र सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।जबकि यूएचएस मकतब तेतहली में प्रधानाध्यापक दिलनवाज अहमद, अजय कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार, गजाला जबीः, अमित कुमार गोंड, विकास उपाध्याय,मेहरुन्निसा नसीमा आफरीन,संगीता कुमारी, नीलम कुमारी सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बीडब्ल्यूजेयू ने की बिहार में सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिए पेंशन में बढ़ोतरी की मांग
बिहार को मिले हथकड़ी वाले ‘गुरुजी’! ना-नुकूर के बाद BEO ने थमाई नियुक्ति वाली चिट्ठी
सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के पास बजी बीएसएनएल की घंटी, एक छोटा लैंडलाइन फोन भी पहुंचा
गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में NIA ने कई राज्यों में की छापेमारी, पाकिस्तान तक पहुंचे तार
मायके से 1 घंटे देरी से घर पहुंची पत्नी, सनकी पति ने उतार दिया मौत के घाट