बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन के लिए आठ मार्च को निकलेगी प्रभातफेरी- बीडीओ

बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन के लिए आठ मार्च को निकलेगी प्रभातफेरी- बीडीओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )

कोरोना काल में सरकारी और निजी विद्यालयों के लगातार बंद रहने से कुछ बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। खासकर निजी विद्यालयों में नामांकित बच्चों ने फीस सहित कई कारणों स्कूल जाना बंद दिया है। इसका मुख्य कारण फीस की राशि बढ़ चुकी है।और अभिभावक इतनी बड़ी राशि को देकर अपने बच्चों को पुनः विद्यालयों में भेजने को तैयार नहीं हैं। वहीं कुछ लोग कोविड-19 के लॉकडाउन के बाद नौकरी जाने या कारोबार बंद होने के बाद अपने बच्चों अपने गांवों की ओर लौटे हैं। कुछ बच्चे पढ़ाई नहीं होने से पढ़ाई-लिखाई से विमुख हो चुके हैं और विद्यालयों की ओर लौटने को उत्सुक नहीं हो रहे हैं।सरकार ने उन्हें शिक्षा की मुखयधारा में जोड़ने और पढ़ाई जारी रखने को चुनौती के रुप में लिया है। इसी चुनौती को धरातल पर उतारने को लेकर शिक्षा विभाग ने ‘प्रवेशोत्सव’ विशेष नामांकन अभियान चलाया है। 8 मार्च से चलने वाले इस अभियान के तसत लोगों में जागरूकता जाने को लेकर प्रभातफेरी और साइकिल रैली आयोजन आठ मार्च को निकाला जायेगा। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बड़हरिया के प्रखंंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र-2021-22 में प्रथम कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा तक के अनामांकित और छीजित बच्चों के नामांकन के विशेष अभियान प्रवेशोत्सव चलाया जा रहा है। इस अवसर पर आठ मार्च की सुबह साढ़े सात बजे प्रभातफेरी और साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।इन कार्यक्रमों में प्रखंंड प्रमुख, बीडीओ, सीडीपीओ, बीपीएम, साहित्यकार, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, गायक,जीविका दीदी,महिला संगठन,स्वयं सेवी संस्थान सहित गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस प्रभातफेरी में ‘ खुशबू है हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में’ का नारा गूंजेंगे।

यह भी पढ़े

राधा के नेतृत्व में सिवान जिला सिनियर महिला हैंडबॉल टीम मधेपुरा रवाना  

भाजपा नेता व पंचायत समिति के भावी प्रयाशी ने  गरीब परिवार के  श्राद्धकर्म  का खर्च  उठाया  

आयुष आपके द्वार योजना अंतर्गत  निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित 

आयुष आपके द्वार योजना अंतर्गत  निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित 

Leave a Reply

error: Content is protected !!