बिहार दिवस पर स्कूलों में निकाली गई प्रभातफेरी, लोगों को किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
बिहार दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली गई। इस अवसर पर बच्चों ने नारे लगाकर जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह, स्वच्छता व अन्य सामाजिक बुराईयों को लेकर लोगों को जागरूक किया।
प्रभातफेरी में चल रहे छात्र-छात्राएं अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। इन तख्तियों पर नशा बड़ा है शैतान! हमें बना देता है शैतान , स्वच्छ रहेंगे स्वस्थ रहेंगे , खुश रहेंगे मस्त रहेंगे , स्वच्छता को अपनाना है, गन्दगी को दूर भगाना है। तुम पिओगे दारू, बच्चे लगाएंगे झाड़ू। पहले पढ़ाई फिर विदाई का नारे लगा रहे थे।
वहीं इस अवसर पर कई विद्यालयों में रंगोली, पेंटिंग आदि के माध्यम से बिहार के विशेषताओं को दर्शाया। प्रभात फेरी में मध्य विद्यालय भीष्मपुर, प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार, सानी बगाहीं, मध्य विद्यालय रामपुर दीघरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जुआफर, कौड़िया वसंती सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल लोगों को जागरूक किया।
यह भी पढ़े
बिहार राज्य सिनियर महिला फूटबाल टीम के 22 सदस्सीय घोषित टीम में सिवान की आठ बेटियाँ शामील
शिक्षिका के पुत्र आशीष रमन ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक लाया
कलश यात्रा के साथ श्रीराम नवमी महोत्सव महायज्ञ प्रारंभ