विद्यार्थी जीवन में राजयोग की प्रेक्टिस करने से हमारा मन शक्तिशाली बनेगा : प्रो ई.वी.गिरिश
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।कुरुक्षेत्र,
गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज पलवल में मास्टरिंग इन माइंड विषय पर डाला प्रकाश।
गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज पलवल में ब्रह्माकुमारीज सेक्टर-8 केन्द्र द्वारा मास्टर माइंड विषय पर कार्यक्रम किया गया। इस दौरान ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय से जुड़े अंतरराष्ट्रीय वक्ता प्रोफेसर ई.वी. गिरीश मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने कॉलेज की छात्राओं को अपने मन की मालिक कैसे बने, विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अक्सर हम कहते हैं कि मेरा मन मेरी बात नहीं मानता और कोई भी स्थिति आने पर हम अपने मन को नकारात्मक विचार देते हैं। जब मन को नकारात्मक विचार देते हैं, तो मन के अंदर डर, चिंता जैसी भावना पैदा होती है।
यह हमारी मन की शक्ति को कमजोर कर देती है। हमारे मन के अंदर अथाह शक्ति होने के कारण हम जो जीवन में पाना चाहते हैं, वह प्राप्त नहीं कर पाते। उन्होंने बताया यदि हम अपने इस विद्यार्थी जीवन में राजयोग मेडिटेशन की प्रेक्टिस करें, तो हमारा मन शक्तिशाली बन सकता है। आप अपने मन को जो भी सकारात्मक विचार देंगे, आपका मन उसी दिशा में काम करेगा।
इस दौरान ब्रह्माकुमारी मधु बहन ने सभी विद्यार्थियों को राजयोग का अभ्यास कराया और सभी ने गहन शांति की अनुभूति की। इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्य गगनदीप कौर ने ब्रह्माकुमारीज का इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी छात्राओं के लिए इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए क्योंकि आज विद्यार्थियों को मोटिवेशन की बहुत जरूरत है। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा। इस मौके सीमा मैडम मीनाक्षी मैडम, इकबाल कौर, करण भाई, जयपाल भाई और उषा बहन मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : 188 केन्द्रों पर आयोजित हुआ सास बहू ननद सम्मेलन
जोर-शोर से चल रही महायज्ञ की तैयारी
सिधवलिया की खबरें : पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ कार्यालय का हुआ उदघाटन