प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लाभुक से अवैध वसूली करने  पर मुखिया पति की पिटाई

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लाभुक से अवैध वसूली करने  पर मुखिया पति की पिटाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर  थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में हुए विवाद पर कुछ लोगो द्वारा अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया पति का जमकर धुनाई करने की खबर से प्रकाश में आया है. मामला आपसी विवाद व राजनीतिक वर्चस्व की बात बतायी जा रहा है. वही प्रधानमंत्री आवास योजना मे अवैध वसूलीे का विरोध की बात सामने आ रही है. जमकर हुए मारपीट मे पहाड़पुर गांव निवासी तथा अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया सालिनी सिंह के पति मुनचुन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

मारपीट की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुँच मुखिया प्रतिनिधि को उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी मे भर्ती कराया. जहा डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर अस्पताल में मुखिया के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुखिया पति मुनचुन सिंह ने बताया कि मैं पंचायत क्षेत्र में घूम रहा था। . कुछ लोगो ने गाड़ी से खींचकर मारपीट कर घायल कर दिया और सोने का चैन छीन लिया तथा रंगदारी की मांग की गई. वही दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि मुनचुन सिंह कुछ असामाजिक तत्व लोगो को लेकर घर पर चढ़ गये ग्रामीणों ने धर पकड़ कर धुनाई कर दिया तथा पुलिस को सूचित कर मुखिया प्रतिनिधि को पुलिस को सौप दिया.

सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की कमीशन को लेकर कुछ दिनों से एक दूसरे के बीच बिवाद चल रहा था.नही देने पर एक दूसरे को देख लेने की बात हुई थी. इसी तरह बातो बातो में बड़ी बिवाद बढ़ गया.मुखिया प्रतिनिधि के साथ मारपीट की घटना को लेकर पूरे पंचायत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस मामले में अमनौर थानाध्यक्ष मो जफरुदीन ने बताया कि मारपीट की घटना में दोनों तरफ से कोई आवेदन नही दिया गया है.आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वैसे पुलिस घटना पर नजर बनाए हुई है.

यह भी पढ़े

 सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार

रक्‍सौल में निगरानी  विभाग की टीम ने एसआई और चौकीदार को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

मशरक की खबरें :  सरकार चला रही है स्वच्छता ही सेवा सप्ताह, सड़कों पर लगा गंदगी का अंबार

चन्द्रशेखर की स्मृति अन्याय के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा देती है

पेट्स जलालपुर में विभिन्न विषयों के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में सफल बच्चों का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित

पानापुर की खबरें :  जीतेन्द्र बने जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष  

Leave a Reply

error: Content is protected !!