वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की ग्राम पंचायत हथिगाईं के पिपराहीं गांव स्थित नवनिर्मित शिवमंदिर में सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य पं ऋतुरंजन त्रिपाठी सहित अन्य आचार्यों व भक्तों ने शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की।
सोमवार को पिपराहीं के नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को मुख्य यज्ञमान श्रीलाल सिंह,ललन साह,कपिलदेव सिंह,रामाजी सोनी,उपेंद्र सिंह, पिंटू सोनी,प्रदीप सोनी सहित अन्य यज्ञमानों और भक्तों ने प्राणप्रतिष्ठा करायी। इसे संपन्न करने में आचार्य पं विकास पांडेय,पं सोनू पांडेय,पं अंकित मिश्र,पं मनीष मिश्र आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नगर भ्रमण के पश्चात मूर्तियों को महास्नान कराया गया।
इस अवसर पर पुजारी त्यागी जी महाराज, यज्ञसमिति अध्यक्ष रामावतार साह, बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार सिंह,मुखिया नंदजी सिंह,सरपंच केशव सिंह, सुनील सिंह,राहुल सिंह,सुमित कुमार, बिट्टू कुमार, मिथिलेश कुमार, बच्चा राम,धनंजय रावत,बाल्मीकि सोनी,परशुराम साह, सोनू रावत सहित भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित थीं।
यज्ञसमिति अध्यक्ष रामावतार साह ने बताया यह यह नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ 16 जनवरी तक चलेगा। इस मौके पर मंदिर में हवन पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े
वेब डेवलपमेंट में एक आशाजनक करियर है,कैसे?
टीकाकरण एक्सप्रेस पकड़ेगी रफ्तार: आम सभा आयोजित कर वंचितों के टीकाकरण का होगा प्रयास
अब आरोग्य दिवस पर मरीजों को मिलेगी ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन की सेवा
पासी समाज सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से मिलकर अमनौर थाना अध्यक्ष के बिरुद्ध किया शिकायत